जीनत उस्मानी जन सेवा केंद्र के जरिए मिलेगी निशुल्क सेवा
जयपुर। बगरु विधानसभा के वार्ड 114 से पार्षद प्रत्याशी जीनत उस्मानी ने सोमवार 14 सितंबर को खो नागोरियन के गांधी विहार में जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। उस्मानी ने लोगों से इस जन सेवा केंद्र के माध्यम से दी जानी वाली निशुल्क सरकारी सेवाओं के बारे मे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उनके पति मोहम्मद शरीफ, फिरोज मलिक सहित क्षेत्र के गड्मान्य लोग मौजूद रहे। जीनत उस्मानी ने बताया जब उनको मालूम हुआ कि क्षेत्र न पत्र एवं आधार कार्ड में कई खामियां हैं तो उन्हें लगा के लोगों की यह कार्य तो बिल्कुल निशुल्क और समय पर होना चाहिए था इस हेतु उन्होंने यह पहल कीजरिए मिलेगी इस अवसर पर उस्मानी ने बताया की उनके इस सेवा केंद्र में लोगों के आधार कार्ड करेक्शन, नई वोटर आई डी बनवाना, राशन कार्ड को सही करवाना जैसे विभिन्न कार्य जन सेवा केंद्र मे बिलकुल निःशुल्क किए जाएंगे। एक अन्य कार्यक्रम में उस्मानी द्वारा करीम नगर, खोनागोरियान स्थित आंगनबाड़ी, जिसकी संचालिका रेहाना हैं ने उन्हे बताया की उनकी आंगनवाड़ी मे एक पंखा भी नहीं है तो उस्मानी ने वहाँ अपनी तरफ से पंखे का प्रबंध कर आंगनवाड़ी को भेंट कियाऊर्जा मंत्री बीडी