केजरीवाल सरकार की बिजली के बाद अब 24 घंटे दिल्ली वासियों को पानी देने की तैयारी


                              नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी वादों में जो एक महत्वपूर्ण वादा किया था वह था दिल्ली की जनता को 24 घंटे पानी देने का। आज उसी संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने एक सलाहकार नियुक्त करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के साथ हमने हाल ही में बैठक की थी जिसमें हमने निर्णय लिया है कि हम एक सलाहकार नियुक्त करेंगे तो हमें उन तरीकों के बारे में बता सके जिससे दिल्ली को 24 घंटे पानी मिल सके। हम कोशिश कर रहे हैं और यह लक्ष्य हम अगले पांच सालों में हासिल कर लेंगे। को पानी देने की तैयारी केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों को बिजली की तरह पानी भी चौबीसों घंटे मिलेगा।


                     उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में जितना पानी उपलब्ध है, उससे हर दिल्लीवाले को प्रतिदिन औसतन 176 लीटर पानी मिल सकता है। अन्य राज्यों से भी चल रही है बात हम दिल्ली में पानी की उपलब्धता के लिए कई राज्य सरकारों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से बात कर रहे हैं। लेकिन हमारे लिए ये भी जरूरी है कि दिल्ली में जितना पानी मौजूद है उसका बेहतर तरीके से प्रबंधन कर सकें। सेट्रलाइज सिस्टम होगा लाग केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पानी के प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने का भी फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वक्त हमारे पास बाबा आदम के जमाने की तकनीक है। अगर पानी एक इलाके से दूसरे इलाके की तरफ मोड़ना हो तो काफी मशक्कत करनी होती है। अब इसकी जगह सेंट्रलाइज सिस्टम लागू किया जाएगा।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है