सफेदपोश नेताओं की शह पर पनप रहे भ-माफियाओं के बुलंद हौसलों पर फिरा पानी...!
- चौमूं में जेडीए प्रशासन ने की अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई
- मोरीजा रोड़ पर खातेदारी भूमि पर बिना कन्वर्जन काटी जा रही थी अवैध रूप से कॉलोनी
- शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के पास काटी जा रही है कॉलोनी
- जेडीए प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से भू-माफियाओं में मचा हड़कंप
चौमूं। शहर में गुरुवार को जेडीए प्रशासन का दस्ता चौमूं में पहुंचा और दो अलग-अलग जगह पर तोड़फोड़ कर कार्रवाई की गई। जहां पर पहली कार्रवाई शहर के कचोलिया रोड स्थित एक मंदिर माफी जमीन में बनाए गए अवैध प्लॉट बाउंड्री व सड़क निर्माण को तोड़फोड़ कर धवस्त किया गया हैं। वहीं दूसरी कार्रवाई शहर के मोरीजा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के पास बिना कन्वर्जन एक खातेदारी भमि पर भ माफियाओं द्वारा कालोनी काटी जा रही थी। जहां पर जेडीए प्रशासन ने कार्रवाई करते हए तोडफोड कर पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जेडीए की ताबडतोड कार्रवाई से भ-माफियाओं में हडकंप मच गया। जेडीए प्रशासन ने करीब 4 दिन पहले भी शहर में ताबडतोड कार्रवाई करते हए कचोलिया रोड स्थित मंदिर माफी जमीन पर तोडफोड कर कार्रवाई की थी। लेकिन भ-माफियाओं द्वारा फिर से काम शरू किया गया। जिसकी शिकायत पर जेडीए प्रशासन चौमूं पहुंचा और वापस से किए गए निर्माण को तोड़फोड़ कर नष्ट किया गया। और वहीं दूसरी ओर शहर के मोरीजा रोड पर खातेदारी भमि पर बिना कन्वर्जन किए भ-भमाफियाओं द्वारा कॉलोनी काटी जा रही थीजिसकी जेडीए प्रशासन को दबारा शिकायत मिलने पर जेडीए प्रशासन मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कॉलोनी में तोडफोड कर कार्रवाई की गई। सफेदपोश नेताओं की शह से पनप रहे हैं भूमाफियाः शहर में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं। और शहर में अवैध रूप से कॉलोनी काटने की बात हो चाहे मंदिर माफी भूमि पर कॉलोनी काटने की बात हो। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह भू- भूमाफिया किस सफेदपोश नेताओं की शह पर यह बड़ा काम कर रहे हैं। सफेदपोश नेताओं की शह पर शहर में इस तरह के कई मामले सामने आते हैं। लेकिन इन भू माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं कि नियमों को ताक पर रखकर यहां पर धड़ल्ले से काम किए जाते हैं। मंदिर माफी जमीन पर काटी जा रही है कॉलोनी: शहर के कचोलिया रोड स्थित टारगेट स्कूल के पास भू-माफियाओं द्वारा मंदिर माफी जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है। जिसकी स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जेडीए प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहुंचा और जेडीए प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कॉलोनी के पक्के निर्माण को तोड़फोड़ कर धवस्त कर दिया। इस कार्रवाई को लेकर भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। मोरीजा रोड पर बिना कन्वर्जन काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी: शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के पास एक खातेदारी भमि पर बिना कन्वर्जन भू माफियाओं द्वारा एक कॉलोनी काटी जा रही थी।जिसकी शिकायत पर जेडीए प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहुंचा और जेडीए प्रशासन ने तोड़फोड़ कर कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण एवं प्लॉट बाउंड्री को धवस्त किया गया। इससे पहले भी इस कॉलोनी पर जोड़ी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ कर नष्ट किया गया था। लेकिन सफेदपोश नेताओं की शह पर भमाफियाओं ने दोबारा निर्माण कार्य को अंजाम दिया इसकी भनक जेडीए प्रशासन को लगते ही गुरुवार को जेडीए प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहंचा और तोड़फोड़ कर कार्रवाई की गई। यह परी कार्रवाई तहसीलदार रतन सिंह के नेतृत्व में की गई