शास्त्री नगर में कब्रिस्तान बचाओ कमेटी व अन्य संस्थाओं ने किया श्रमदान
जयपुर। रविवार को जयपुर के शास्त्री नगर में कब्रिस्तान बचाओ कमेटी, हेल्पिंग द नीड, मुस्लिम यूथ फोरम एवं मुस्लिम परिषद् व अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने शास्त्री नगर के कब्रिस्तान की सफाई में योगदान दिया। साथ ही कब्रिस्तान बचाओ कमेटी के लोगों ने इसमें हौसला अफजाई की। संस्थाओं ने किया सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा कब्रिस्तान बचाव कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, सईद अहमद यासीन भाई , वहीद हाजी, लतीफ साबिर अली, रशीद भाई आदि मौजूद रहे। कब्रिस्तान बचाओ कमेटी के महासचिव फिरोज उद्दीन ने बताया कि कब्रिस्तान में सरकारी किया श्रमदान नाले की दीवार सफाई के बहाने से तोड़ने के बाद उसे दोबारा नहीं बनाया गया है इससे नाले में से सूअर और कुत्ते कब्रिस्तान के अंदर आ जाते हैं और कब्रों को नुकसान पहुंचाते हैं इस बारे में कई बार नगर निगम को शिकायत दी गई लेकिन उसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।