विधायक रफीक खान के स्वास्थ्य की कामना की
जयपुर। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। इसी को मद्देनजर जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा के आमागढ़ व नाहरसिंह बाबा मंदिर में प्रकृति प्रेमियों द्वारा बढ़चढ़ कर पौधरोपण किया गया। रविवार 20 सितंबर को बाब नाहर सिंह मंदिर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान लोगों ने फलदार, फलदार व छायादार पौधे लगाये गये है। साथ ही उन पौधो की सेवा, सार सम्भाल एवं सुरक्षा करने के कार्य का जिम्मा भी सौपा गया है। ताकि उनकी समय समय पर देखरेख का कार्य हो सके। इस दौरान मंदिर मे क्षेत्रीय विधायक रफीक खान के स्वास्थ्य की कामना की प्रार्थना भी की गई। पोधा रोपण के दौरान सतीश चांवरिया, विशाल चांवरिया, खेमचंद कासोटिया, कृष्ण वर्मा, प्रवीण लखन, अरुण धामोनिया, विक्रम गहलोत एवं तरुण धामोनिया विशाल कालोसिया. विकास संगत,अंश बेनीवाल समाज सेवक प्रेमचंद जलथरियां आदि सदस्य उपस्थित रहे