1760 क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के आवेदन मांगे


                राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने HCRAJ भर्ती 2020 हेतु एक नया विज्ञापन जारी किया हैराजस्थान हाई कोर्ट ने जिला न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में 1760 क्लर्क, जनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पदों पर सीधी भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।


               राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय संयक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 का आयोजन करेगा। इच्छक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती 2020 के लिए HCRAJ की अधिकृत वेबसाइट (www.hcrai.nic.in) के माध्यम से 01 अक्टूबर 2020 से 01 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती (HCRAJ Clerk Bharti 2020) से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नलिखित है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने HCRAJ भर्ती 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की निर्धारित तिथियों की घोषणा के संबंध में सूचना जारी कर दी है।


 


राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020


-विभाग का नाम : राजस्थान उच्च न्यायलय, जोधपुर। -विज्ञापन संख्या : रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/क.न्या.स. एवं लिपिक ग्रेड - II/2020/278. -पदों की संख्या : 1760 पद। -आवेदन का तरीका : ऑनलाइन-आवेदन की तिथि : 01 अक्टूबर 2020 से 01 नवम्बर 2020 तक। -ऑफिसियल वेबसाइट : www.herai.nic.in है आधिकारिक जाएं।


ज्यूडिशियल असिस्टेंट के आवेदन -नौकरी का स्थान : राजस्थान


राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड:


HCRAJ Clerk Jobs के लिए शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय का स्नातक होना चाहिए या इस उद्देश्य से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से समतुल्य परीक्षा होनी चाहिए और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। कृपया, अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें।


आयु सीमा (As on 01.01.2021) : इस राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।


राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।


HCRAJ चयन प्रक्रिया : इस राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2020 में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।


आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।


श्रेणीवार आवेदन शुल्क इस प्रकार है।


क्लर्क ग्रेड-II : पद-08 जूनियर असिस्टेंट : पद-18 क्लर्क ग्रेड II


(जिला न्यायालय)- Non TSP : पद-1056 क्लर्क ग्रेड II (जिला न्यायालय) – TSP : पद-61 जूनियर असिस्टेंट (राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) - Non TSP : पद-333 जूनियर असिस्टेंट (राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) - TSP : पद-16 वेतनमान- 20,800 - 65,900/- लेवल -05 होगा। श्रेणीवार आवेदनल असिस्टेंट: पद-26 मलनयर ज्यूडिशियल अल्क इस प्रकार है। से करना कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली आवेदन मांगे परीक्षा शुल्क विवरण General/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए : 500/SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए : 350/राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें : इस Rajasthan High Court Bharti 2020 में इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए HCRAJ की आधिकारिक वेबसाइट (www.heraj.nic.in) पर जाना होगा। या फिर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 01 अक्टूबर 2020 से 01 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान हाई कोर्ट वैकेंसी 2020 - महत्वपूर्ण तिथियां -ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 01 अक्टूबर 2020. -ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 नवम्बर 2020. -ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 02 नवम्बर 2020. राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2020 - महत्वपूर्ण लिंक महत्वपूर्ण दिशानिर्देश : राजस्थान राज्य में गवर्नमेंट जॉब्स की तलाश कर रहे राजस्थानी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस HCRAJ भर्ती 2020 (Rajasthan High Court Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (चयन प्रक्रिया, शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि ) का भलीभांति जाँच कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए राजस्थान उच्च न्यायलय की अधिकृत वेबसाइट (www.hcraj.nic.in) विजिट करें। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है