चेतना कच्ची बस्ती का अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही 13 अक्टूबर से दुबारा शुरू होगी
शेष 101 परिवारों के पुनर्वास एवं अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही होगी
जयपुर। चेतना कच्ची बस्ती (सेठी कॉलोनी के पास) के अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही 13 अक्टूबर से दुबारा शुरू की जाएगी। लॉकडाउन के कारण पुनर्वास से शेष रहे 101 परिवारों के पुनर्वास एवं अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही इस दौरान की जायेगी। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्व में चेतना कच्ची बस्ती से 265 परिवारों को जयपुर विकास प्राधिकरण की बीएसयूपी परियोजना जयसिंहपुरा खोर में निर्मित आवासों में पुनर्वास किया जा चुका है। लॉकडाउन के कारण जो परिवार पुनर्वास होने से रह गये थे उन्हें इस चरण में पुनर्वास किया जायेगा और चेतना कच्ची बस्ती से शेष अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर), उपायुक्त मोतीडूंगरी जोन एवं उपायुक्त हवामहल जोन (पूर्व) तथा उपायुक्त सतर्कता सहित जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।