गोविंद सिंह डोटासरा के जन्म दिन पर मुमताज़ शोएब मेव ने किया वृक्षारोपण


            जयपुर। बगरु विधानसभा के वार्ड 114 से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रही मुमताज़ मेव व उनके पति शोएब मेव के नेतृत्व में रहीम नगर में वृक्ष लगाए गए। मेव ने बताया कि उनके द्वारा व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्म दिन पर वृक्षारोपण किया गया है क्योंकि जीवन का आधार वृक्ष है। इस अवसर मेव ने मास्क वितरण भी किए। पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा धरती में जीवन के लिए पेड़ की आवश्यकता है सभी को मुहिम की तरह वृक्षारोपण कर वृक्षों की देखभाल भी करना चाहिए। इस अवसर पर कई कालोनीवासी भी मौजूद रहे


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है