गुलाबी नगर टॅक्सी यूनियन के कार्यालय का उढ़्घाटन एवं यूनियन के जिला अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन
जयपुर। गुलाबी नगर एंबुलेंस टैक्सी चालक यूनियन जयपुर के प्रधान कार्यालय का 27 सितंबर को उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर लाल कोठी थाना अधिकारी, व प्रांतीय नल मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय के पास यूनियन कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हिंद ऑटो चालक के अध्यक्ष फूल चंद गुर्जर संयोजक, उमराव कुरैशी, यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार सहित यूनियन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे इस मौके पर संजय सिंह शेखावत ने लाल कोठी थाना अधिकारी को साफा पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को ऑटो रिक्शा चालकों ने अपने जिला अध्यक्ष उमराव कुरैशी का जन्मदिन मनाया व उन्हें शुभकामनाएं दी।