हाथरस में दुष्कर्म के खिलाफ टोंक में कांग्रेसियों का सत्याग्रह
रघु शर्मा टोंक आए, कार्यक्रमों में की शिरकत
टोंक गांधी पार्क में कांग्रेसियों ने यूपी के हाथरस में दुष्कर्मियों के खिलाफ सत्याग्रह में शिरकत की और दोपहर 12 बजे तक मौनवृत रखा। कांग्रेसी भारी तादाद में जमा हुए सत्याग्रह में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व टोंक जिला प्रभारी मंत्री रघु शर्मा, विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके अलावा, विधायक हरीश मीणा व प्रशांत बैरवा, युवा नेता सैय्यद सऊद सईदी, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, सभापति अली अहमद, हंसराज चौधरी, रामसिंह मुकुल, रामदेव गुर्जर, सैय्यद बरकात हसान, रामलाल सलीवाल, सुनील बंसल, इम्तियाज खान, युसूफ यनिवर्सल, राहुल सैनी, सलीमुद्दीन खान, जर्रार खान, अताउल्ला खान, अब्दल खालिक आदि मौजूद रहे। सत्याग्रह के बाद रघु शर्मा ने कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की बैठक भी ली। उनके दौरे के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं बेहतर रहीं और जिलेभर से कांग्रेसी टोंक आए।