कृषि बिल 2020 किसानों के हित में नहीं-एसडीपीआई
जयपुर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जयपुर जिला कमेटी की ओर से 25 सितम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए कृषि विधेयक की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पार्टी ने यह मांग रखी कि यह जो बिल है वह किसान विरोधी है अतः इसे राष्ट्रपति द्वारा रद्द किया जाए। एसडीपीआई के प्रदेश सचिव डॉ. शाहबुद्दीन खान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार जन विरोधी बिलों को संसद में पेश किया जा रहा है जिससे देश के हर वर्ग में इसका विरोध प्रदर्शन देखा जा सकता हैं।
एसडीपीआई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद मिर्जा ने बताया कि संसद में पारित किए गए तीनों विधेयक किसानों के हित में न होकर कॉरपोरेट घरानों के लिए है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार अपने घटक दलों और विपक्ष को भी इन विधेयकों के पक्ष में ना लेकर सिर्फ तानाशही तरीके से काम कर रही हैं। उन्होनें कहा कि 25 सितम्बर को बुलाए गए भारत बंद का एसडीपीआई समर्थन करती हैं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जयपुर इन कृषि विधेयक बिल का विरोध करती है साथ ही कृषि बिल विधेयक के विरोध में सभी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है। विरोध प्रदर्शन में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव डॉ. शाहबुद्दीन खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद मिर्जा, जयपुर जिला कमेटी के जिला सचिव शरीफ अहमद, सिविल लाईन विधानसभा अध्यक्ष जफर अहमद, किष्नपोल कॉर्डिनेटर मुकर्रम अली, आदर्श नगर से दानिश, हवा महल से साबिर, अजहरूद्दीन देशवाली सहित एसडीपीआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।