नाई की थड़ी स्थित कलाम नगर को खाली करने का दिया सरकार ने नोटिस
आमेर अध्यक्ष शहज़ाद पठान आए बस्ती के निवासियों के पक्ष में आगे, कहा जान दे दूंगा पर बस्ती पर कोई आंच नही आने दूंगा जयपुर।
जयपुर। आमेर विधानसभा स्थित नाई की थड़ी के लालवास क्षेत्र में कलाम नगर के निवासियों को आमेर तहसीलदार ने बस्ती खाली करने का नोटिस दिया है। कलाम नगर में लगभग 250 परिवार रहते है जिसमे करीब 50 परिवारों को ये नोटिस मिला है। नोटिस मिलने पर कॉलोनीवासी आमेर अध्यक्ष शहजाद पठान व वार्ड 4 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद टिकट मांग रही अंजुम बानो से मिले और उन्हें अपनी इस समस्या से अवगत करवाया और बताया कि वो लोग 1997 से यहाँ पर निवास करते है और अचानक ऐसा नोटिस कैसे आ सकता है । शहजाद पठान ने लोगों को विश्वास दिलाया कि मैं आप लोगो के साथ हूँ और आप बस्ती वालो की एक . ईट भी कोई नही उखाड़ सकता चाहे इसके " लिए मुझे मुख्यमंत्री तक जाना पड़े पर मै बस्ती को कोई आंच नही आने दूंगा। मीटिंग में दिलशाद भाई, शफ़ीक़ मंसूरी, एसके मंसूरी इमरान साहब, एडवोकेट फिरान साहब और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे व नाई की थड़ी के सैकड़ों लोगों ने इस मीटिंग में सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हिस्सा लिया। पठान ने नाई की थडी की अन्य कालोनियों में रहने वाले लोगो से कलाम नगर वासियो के समर्थन मे आने को कहा, उन्होने बताया की आज कलाम नगर का नंबर है कल किसी और कालोनी का नंबर हो सकता है। आमेर कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद खान की बहन व वार्ड 4 से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार अंजुम बानो ने हमें बताया कि कलाम नगर कॉलोनी, 1997 में सूरजपोल गृह निर्माण सोसायटी द्वारा काटी गई थी और 2018 तक इस कॉलोनी की जमीन निजी खातेदारी में दर्ज थी। इसके बाद भूमाफिया ने मिलकर 2020 में इस जमीन को मंदिर माफी में दर्ज करवा दिया उसके बाद सरकार की तरफ से यहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
आमेर कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद व अंजुम बानो के नेतृत्व में कलाम नगर के लोगों ने कांग्रेसी नेता प्रशांत शर्मा को सौंपा ज्ञापन
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज वार्ड चार की आमेर नाई की थडी स्थित कलाम नगर को खाली करवाने का राज्य सरकार द्वारा नोटिस दिया था। उस नोटिस के सम्बंध में नाई की थडी कलाम नगर के सैकड़ों लोगों की तादाद में आमेर नगर कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद पठान के नेतृत्व में नाई की थडी के गणमान्य लोगों ने आमेर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी प्रशांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस डेलिगेशन में नाई की थड़ी के समाजसेवी अनवर सर, हाफ़िज़ अली, जोया, इमरान सर, मोहसिन पठान, मंसूरी साहब, अली, मोहम्मद नईम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शफी, मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद मिस्वा, शफीक मंसूरी व नाई की थड़ी के सैकड़ों की तादाद में निवासी प्रशांत शर्मा के निवास पर पहुँचे । प्रशांत शर्मा ने उपखण्ड अधिकारी आमेर लक्ष्मी चंद कटारा से फ़ोन पर बात की और तुरंत मामले की सुनवाई कर एस डी एम आमेर को सुनवाई के निर्देश दिए । उसके बाद पठान के साथ और अधिवक्ताओ को साथ मे लेकर जिन लोगों को नोटिस मिला वो लोग आमेर तहसीलदार से मिले एवं अधिवक्ता फिरान पठान, राजेश बुनकर एवं मदन शर्मा ने पैरवी की।