राजस्थान रोडवेज अपनी वेबसाईट के माध्यम से नाकारा बसों को ई-ऑक्शन करेगा
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा नाकारा बसों/वाहनो का राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट के माध्यम से ईऑक्षन करने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान रोडवेज की वित्तीय सलाहकार श्रीमती वीना गुप्ता ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा नाकारा बसों/वाहनों/स्क्रेप की नीलामी में भाग लेने वाले निविदादाताओं की सुविधा के लिए नाकारा बसों/वाहनो का ई-ऑक्षन करने का निर्णय लिया गया है। ऑक्शन राजस्थान रोडवेज की ई ऑक्शन वेबसाईट transport.rajasthan.gov.i n/rsrtc पर उपलब्ध लिंक (rsrtc.procure247.c om) ई-ऑक्षन किया जावेगा। ई-ऑक्शन के लिए 22.09.2020 से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। अजमेर कार्यशाला में वर्तमान में 20 नाकारा बसों/वाहनों/स्क्रेप का ईऑक्शन जहां है जैसी है कि स्थिति में किया जाएगा।