सभी हदें पार कर रही है उत्तर प्रदेश पुलिस


  • पहले राहुल गांधी को धक्का मारा फिर प्रियंका गांधी का गिरेबान पकड़ा

  • लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी पर भी किया लाठीचार्ज



      जयपुर। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपनी सभी सीमाओं का उल्लंघन कर रही है। हाथरस की दलित बेटी की रेप के बाद मौत हो गई। आरोपियों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस धीरे- धीरे सभी सबूत मिटा रही है। किसी नेता और मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने पर या तो उसको रोकती है, धक्का मारती है, गिरेबान पकड़ती है या लाठीचार्ज करती है। राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस अधिकारी ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और एक और अधिकारी ने कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के कपड़े खींच लिए और गिरेबान पकड़ लिया। ऐसे ही लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जो पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने जयंत चौधरी और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं पर जबर्दस्त लाठीचार्ज किया। उत्तर प्रदेश पुलिस जिस तरह काम कर रही है उससे नहीं लगता कि उत्तरप्रदेश में जनता की चुनी हुई सरकार है। उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली तानाशाह हिटलर से मेल खाती है जो जनता की आवाज दबाने के लिए हर संभव काम करती है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है