समर्पण वस्त्र बैंक द्वारा जरूरतमंदों को किए कपड़े वितरित


                  जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा संचालित समर्पण वस्त्र बैंक से जरूरतमंदो को उनकी साइज़ के अनुसार छाँटकर कपड़े वितरित किये गए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जनसेवा सामाजिक समिति के सचिव भाग चन्द निकटपुरी भी उपस्थित रहे। वस्त्र संग्रहण व वितरण महाअभियान 30 सितम्बर तकः गत 10 सितम्बर से चल रहे वस्त्र बैंक के इस महाअभियान के तहत 30 सितंबर तक दानदाताओं से नए व पुराने कपड़े जमा किये जा रहे है ।


            कोरोना महामारी को देखते हुए दानदाताओं से अतिरिक्त पुराने कपड़े धोकर प्रेस करके जमा करवाने की अपील की गई है। साथ ही रेडीमेड गारमेंट दुकानदारों से भी अपील की गई है कि जो कपड़े उनके पास वर्षों से बिक्री नहीं हो रहे हैं कृपया उन कपड़ों को वस्त्र बैंक में दान करें। इस अभियान में दानदाता नए कपड़े व चप्पल भी दान कर सकते हैं। इसी तरह जो जरूरतमंद वस्त्र बैंक आकर कपड़े ले रहे है उनको साइज के अनुसार कपड़े भी नियमित वितरित किये जा रहे है। वस्त्र संग्रहण व वितरण एवन आर्किटेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यालय स्थित बेसमेंट हॉल , 18 बी, श्री कल्याण नगर करतारपुरा में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है