अंतर्राष्ट्रीय कैलीग्राफी मुकाबले में टोंक रहा अव्वल
टोंक। शहर के युवा कैलीग्राफिस्ट मुतीउल्लाह वासिफ ने न केवल टोंक जिला बल्कि प्रदेश राजस्थान व देश भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्होंने ऑनलाइन कैलीग्राफी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। यह मुकाबला ईरान कल्चर हाउस एवं एनसीपीयूएल (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। मुतीउल्लाह के अनुसार देशभर के कई और राष्ट्रों के कैलीग्राफिस्टों ने हिस्सा लिया था। मुकाबले के निर्णायक ईरान के थे उन्हें नकद राशि व प्रशंसा पत्र से नवाजा जाएगा। मुतीउल्लाह 2009 में जम्मू कश्मीर में हुए मुकाबले में भी पहले स्थान पर रह चुके हैं। उल्लेखनीय है मुतीउल्लाह कैलीग्राफिस्ट कारी सलीमुल्लाह वासिफ के पुत्र हैं।