बहरीन के शैख खलीफा बिन सलमान का 84 वर्ष की उम्र में निधन, अमेरिका में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली (एजेंसी)। बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का बुधवार को निधन हो गयाशाही महल ट्विटर के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की। 24 नवंबर, 1935 को जन्में बहरीन शाही और राजनेता शेख खलीफा ने वर्ष 1970 से बहरीन के प्रधान मंत्री के रूप में काम किया। उन्होंने बहरीन की स्वतंत्रता से एक साल पहले 15 अगस्त 1971 को पदभार ग्रहण किया था।



     पिछले साल बहरीन की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन में द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा के सम्मान से नवाजा गया था। पीएम मोदी बहरीन की राजधानी में स्थित 200 साल पुराने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ भी किया था। पीएम मोदी ने द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा के सम्मान पाने के बाद कहा कि इस सम्मान को पाने के बाद मैं बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। प्रिंस खलीफा की ताकत और संपत्ति की झलक इस छोटे से देश में चारों ओर दिखाई पड़ती है। खलीफा का अपना एक निजी द्वीप था, जहां वह विदेशी आगंतुकों से मुलाकात करते थे। प्रिंस, खाड़ी देशों में नेतृत्व करने की पुरानी परंपरा का प्रतिनिधित्व करते थे जिसमें सुन्नी अल खलीफा परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों को पुरस्कृत किया जाता था। हालांकि उनके तौर तरीकों को 2011 के विरोध प्रदर्शन के दौरान चनौती मिली थी। 


 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है