बीसलपुर से बांधों में पानी नहीं छोड़ने पर
बीसलपुर से बांधों में पानी नहीं छोड़ने पर किसान कभी भी कूद सकते हैं मैदान में, गेंद सरकार के पाले में, प्रशासन इंतजार में
बरकात हसीन
टोंक। अब किसानों ने नहरों में पानी ना छोड़ने की बात को लेकर आंदोलन की राह पकड़ने की तैयारी कर ली है। वह कई बार बैठक भी कर चुके हैं और जिला प्रशासन व सरकार के प्रतिनिधियों को अवगत भी करा चुके हैं। उधर प्रशासन में सरकार के आदेश में आदेश के इंतजार में है प्रशासन व सरकार की सोच है कि चूंकि बांध में कम बारिश से पानी कम है तो फैसला सोच समझ कर किया जाए उधर किसानों का कहना है कि गत दिनों जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 4 टीएमसी पानी देने का प्रस्ताव किया गया था। उनका मानना है कि खेती के लिए पानी छोड़ जाना बहुत जरूरी है और पानी छोड़ने के बाद भी बांध में पानी रिजर्व रहेगा फिर आने आने वाले महीनों में बारिश का मौसम शुरू हो ही जाता है उनका कहना है कि पानी जयपुर अजमेर व अन्य स्थानों पर बराबर दिया जा रहा है जबकि पानी पर पहला हक टोंक का है।
कांग्रेसी किसान नेता महावीर तोगड़ा का कहना है कि प्रशासन पानी छोड़ने को लेकर एहतियात बरत रहा है और पानी ना छोड़ने को लेकर कई तरह के तर्क दे रहा है जो अनुचित है। उन्होंने पानी छोड़ना बहुत जरूरी बताया उन्होंने कहा कि बांध में ऐसी कोई कमी नहीं आएगी जिससे कोई जल संकट खड़ा हो जाएगा। उधर भाजपा से जुड़े किसान नेता भी किसानहित में पानी छोड़ने को लेकर मुद्दा गरमाने में जुटे हैं। सच तो यह भी है कि किसान बेहद चिंतित और परेशान है इधर इन दिनों जिला परिषद एवं पंचायत चनाव को देखते हए नेता और किसान दोनों नों कशमकश में हैंउधर बीसलपुर बांध से वर्तमान में 23 पॉइंट 42 टीएमसी पानी ही है बांध का 16 पॉइंट 2 टीएमसी पानी पेयजल के लिए आवंटित है 8 टीएमसी पानी सिंचाई के लिए माना जाता है।
बीसलपुर बांध एक नजर में
-बांध की भराव क्षमता 38 पॉइंट 70 टीएमसी है
-बांध के कुल 18 गेट
-बांध में पानी 33 पॉइंट 15 टीएमसी
-वर्तमान में मौजद पानी 23 पॉइंट 42 टीएमसी
-जल स्तर 313 पॉइंट 20 आरएल लीटर
-8 पॉइंट 95 टीएमसी पानी वाष्पीकरण बेइज्जत में चला जाना माना जाता है बेइज्जत में चला जाना माना जाता है
-बान की दीवार की गहराई नीव से 39 पॉइंट 50 मीटर है
-बान से नेहरू से 81800 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है
-लगभग एक करोड लोगों के पेयजल की व्यवस्था
यह है टीएमसी और आरएल मीटर
टीएमसी: पानी को नापने की इकाई यानी राउंड मिलियन क्यूबिक फिट यानी 1 अरब घन पानी।
आर एल लीटर: रिड्यूस्ड लेवल मीटर पानी की ऊंचाई 315 पॉइंट 50 मीटर।