कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है!
जयपुर। एक 60 वर्ष के व्यक्ति की अस्पताल से मौत की खबर आई। इससे पहले उसे गले में दर्द और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी तरह सैकड़ों उदाहरण मिल जाएंगे की खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत के कारण अस्पताल में मरीज को भर्ती करवाया गया और दो-तीन दिन बाद अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली।
सोसाइटी में कई जगह लोग अभी भी कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं गुजरात, दिल्ली,उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की खतरनाक स्थिति चल रही है। राजस्थान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ रही है कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसलिए समाज के सभी घटक जैसे समाजसेवी ,शिक्षाविद व्यवसायी एवं जागरूक बुद्धिजीवियों को लोगों की समझाइश करनी होगी। कोरोना के बचाव अभियान को तेजी से चलाना होगा। जिससे नए कोरोना मरीजों को बढ़ने से रोका जा सके। सरकार कर्फ़्यू, धारा 144 लगा रही है। सरकार यह सब अपनी जनता को मौत से बचाने के लिए कर रही है क्यूंकि जान है तो जहान है। इसलिए आम जनता एवं सभी को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में स्वयं आगे चलकर भागीदार बनना चाहिए।