दरगाह बाबा पठान साहब पर किया झूले का उद्घघाटन

 साथ ही शाह समाज के नवनियुक्त सदर शाहिद हुसैन का सरपरस्तों ने किया इस्तकबाल 



      बारां। शुक्रवार 13 नवम्बर को दोपहर 3 बजे दरगाह बाबा पठान साहब पर लगाए गए झूले का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। कमेटी के सदर सुल्तान फ़िरोज़ अली हुसैनी ने बताया कि शहजाद भाई (शाकिब भाई) जनरेटर वालों की तरफ से दरगाह पर आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए झला लगवाया है। साथ ही शाह समाज के नवनियुक्त सदर शाहिद हसैन का भी दरगाह कमेटी व सरपरस्तों द्वारा इस्तकबाल किया गया। इस दौरान दरगाह कमेटी के सलाम भाई मंसूरी बाबा साहब, मोहम्मद ज़फ़र, मोहम्मद असलम अंसारी, कालू भाई शिकारी, फईम खान (बल्लू), कालू डीजे, सहित कमेटी के सरपरस्त हाजी अब्दुल गनी , जाकिर मंसूरी , माजिद सलीम सलीम भाई शटर वाले, अशरफ भाई देशवाली, मन्नू भाई पठान, सलाम भाई स्टॉक, हाजी नासिर मिर्जा, शाहिद कुंडी, नियाज अहमद, साबिर खान, सादिक खान, अलीम मंसूरी, मुस्लिम शाह समाज से डॉक्टर वसीम अहमद, अलीम भाई रिछन्दाइ, ईकबाल हाडौती लाईट, शफी भाई, अल्लारखा. मनव्वर भाई मुस्लिम छात्र संगठन से शाहिद इकबाल भाटी, दिलशाद अहमद खान, सोनू डेंजर, शाहरुख शेरू मोबाइल, जम्मा.सहित कई लोग उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है