दीपावली पर नाईट ड्यूटी पर डटा रहा मुस्लिम स्टॉफ
जिला चिकित्सालय में हमेशा रहता है सौहार्द का माहौल
बारां। 'तू मेरी ईद मना में तेरी दीवाली' ये कथन बारां के राजकीय जिला चिकित्सालय पर सटीक बैठता है। जहाँ स्टॉफ के हिन्दू भाई-बहन सुकून से दीपावली मना सके इसलिए मुस्लिम स्टॉफ नाईट ड्यूटी करता है। चिकित्सालय के इमरजेंसी सेवाओं में गजब का भाईचारा देखने को मिला। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर आकिल हाशमी थे तो कम्पाउंडर अब्दुल मलिक और अनीसउद्दीन डटे रहे। सर्जिकल वार्ड में इश्तियाक अहमद, फीमेल वार्ड में इमरान हुसैन, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सरफ़राज़ हुसैन थेकोरोना आइसोलेशन वार्ड शाहिद खान व मोहम्मद परवेज थेवही मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में सबसे व्यस्त लेबर रूम पर सिस्टर शमा बी की ड्यूटी थी। वही तमीजन सिस्टर भी उपस्थित रही। एन.एस.सी.यू. यनिट में मोहम्मद असलम, पोस्ट नेटल वार्ड में मोहम्मद नफीस थे। साथ ही चिकिसालय परिसर में स्थित पुलिस चौकी पर नदीम पठान डयूटी पर तैनात रहे। ये भाईचारा अस्पताल में कई वर्षों से चला आ रहा है। बिल्कुल ऐसा ही भाईचारा मुस्लिम त्यौहार आने पर हिन्दू स्टॉफ करता है ताकि सभी अपनी अपनी आस्था के अनुसार परिवार के साथ त्यौहार को मना सके।