जयपुर मेजिक व विक्रम चालक यूनियन के अध्यक्ष बने इशूब कुरैशी
जयपुर। जयपुर सिटी मेजिक विक्रम चालक यूनियन के सभी चालक सदस्यों की सर्वसम्मति और संरक्षक उमराव कुरेशी की सहमति से इशूब कुरैशी को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास से टाटा मेजिक व विक्रम के ठहराव के लिए रनिंग स्टैंड की भी मांग की।