जिले को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार 

      बारां। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बुधवार को द्वितीय राष्ट्रीय जल अवार्ड समारोह के तहत “रिवाईवल ऑफ रिवर" श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारां जिले को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह के तहत उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव को लाईव ऑनलाईन समारोह में पुरस्कार प्रदान कर पर नाईट सम्मानित किया। 



कलक्टर राव ने बताया कि बारां जिले को लगातार दूसरे वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है एवं प्रदेश से पुरस्कार के लिए चयनित एकमात्र जिला है “रिवाईवल ऑफ रिवर" श्रेणी के तहत एस्पीरेशनल जिले की केटेगरी में यह पुरस्कार मिला है उन्होंने जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वॉटरशेड विभाग सहित समस्त टीम को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। कलक्टर राव अपने कार्यालय कक्ष से राष्टीय जल अवार्ड के ऑनलाईन समारोह में फेसबुक लाईव के माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, एसई वॉटरशेड मनोज पूरबगोला, पीआरओ विनोद मोलपरिया मौजूद थे।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है