जिले में पराली जलाने की सैटेलाइट से हो रही मॉनिटरिंग, रोक नहीं लगाई तो संबंधित अधिकारियों को मिल सकती है चार्जशीट- कलक्टर

पिछले साल जिले में 560 जगहों पर पराली जलाने की हुई घटना, पराली जलाने और पटाखा बिक्री पर रोक के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी में बोले जिला कलक्टर जाकिर हुसैन



       हनुमानगढ़। जिले में पिछले साल 560 जगहों पर पराली जलाई गई। सैटेलाइट के जरिए ये पता लगाया गया। इस बार भी सैटेलाइट के जरिए सभी जिलों में पराली जलाने की घटनाओं को वॉच किया जा रहा है। अगर पराली जलाने की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को चार्जशीट मिल सकती है। लिहाजा सभी एसडीएम अपनी तहसील में पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाते हुए पराली जलाने वाले खेत के मालिकों पर जुर्माना लगाएं। ये कहना है जिला कलक्टर जाकिर हुसैन का। जो शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीसी के जरिए चुनाव आचार संहिता, चुनावी तैयारियों, पराली जलाने पर रोक, पटाखा बिक्री रोक इत्यादि मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे।


       जिला कलक्टर ने कहा कि पराली के साथ साथ पटाखा बिक्री और पटाखा छोड़ने पर भी कोरोना को लेकर सरकार ने रोक लगाई है। इसे भी सभी तहसीलों में विभिन्न टीमें बनाकर रोका जाए। जिला कलक्टर ने डीजल व पेट्रोल की अवैध बिक्री पर रोक लनाने को निर्देशित किया कि पेट्रोल पंप के अलावा जिले में कहीं भी कोई पेट्रोल व डीजल बेचता पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होने बताया कि वैसे तो कोई भी व्यक्ति या किसान 2500 लीटर खरीद सकता है। लेकिन अगर कोई 1 लीटर भी बेचता पाया जाए तो उसके खिलाफ संबंधित एसडीएम कार्रवाई करे।


       वीसी में जिला कलक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को चुनाव में कोविड गाइड लाइन की पालना करने, भीड़ न होने देने, बूथ पर निश्चित दूरी पर गोले बनाने, बूथ के एंट्री पोइंट पर सैनेटाइजर और थर्मोस्केनर रखने के निर्देश दिए। वीसी में एडीएम अशोक असीजा ने पंचायत चुनाव में सैनेटाइजर व थर्मोस्केन मशीन की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने, पटाखा बिक्री पर रोक, पराली जलाने पर रोक इत्यादि को लेकर विस्तृत गाइडलाइन की जानकारी सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दी। एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दीवाली के दौरान बाजार में गश्त साथ में करने, चुनाव तैयारियों को लेकर संवेदनशील बूथ की संख्या ज्यादा होने के चलते इसे रिवाइज करने समेत विभिन्न दिशा निर्देश दिए।


       वीसी में सभी उपखंड अधिकारियों ने पटाखा बिक्री पर रोक को लेकर टीमें गठित करने, पराली जलाने पर रोक को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करवाने,चुनाव में ट्राई साइकिल की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने, अब तक किए गए हथियारों को जमा करने की रिपोर्ट देने समेत चुनाव तैयारियों को लेकर विभिन्न जानकारी दी। वीसी में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम अशोक असीजा, एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, सीओ सिटी अंतर सिंह श्योराण, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, एसीपी योगेन्द्र कुमार, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिया, बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा, कार्यवाहक डीएसओ विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है