मोलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन ने होनहार बच्चों को इनामात से नवाजा 

 मांगरोल। मोलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की जानिब से गुरुवार को देश के पहले शिक्षा मंत्री मोलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 10 वीं ओर 12 वीं में उच्च अंको से पास हुए होनहार छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रमाण- पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नीट में सलेक्शन होने पर मांगरोल का नाम रोशन करने वाले मास्टर मोहम्मद रफीक के बेटे आबसार अहमद को भी सम्मानित किया गया।



      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद आसिफ मिर्जा पॉपुलर फ्रंट के प्रदेशाध्यक्ष थे। खुसूसी मेहमान सैफुल इस्लाम थे। वही तहफ्फुज-ए-शरीयत कमेटी बारां के अध्यक्ष मोलाना अख्तर नदवी कासमी, मुफ्ती शमीम दारुल उलूम रजाए मुस्तुफा, रईस असद कादरी श्योपुर,डॉक्टर शकील अहमद, अब्दुल रज्जाक ईदगाह सदर आदि उपस्थित रहे। वही मोलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन मांगरोल के अध्यक्ष मोइन आजाद ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है