प्लास्टिक आधार कार्ड 50 रूपये का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता हैं

      सीकर। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय विशिष्टि पहचान प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा जारी परिपत्रा के अनुसार अब निवासियों को उनके घर बैठे ही अपने आधार कार्ड की प्लास्टिक प्रतिकृति देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के आधार कार्ड को ऑन लाईन एनपकंपण्हवअण्पद अथवा तमेपकमदजनपकंपण्हवअण्पद वेबसाईट पर जाकर अपनी आधार संख्या या वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आइडी (नामांकन संख्या) डाल कर तथा निर्धारित शुल्क (50 रूपये) का भुगतान कर किया जा सकता है। इस प्रकार प्राप्त किया हुआ प्लास्टिक आधार कार्ड अन्य अधिकृत आधार के रूपों जैसे ई-आधार, एम-आधार, मास्क ई-आधार या यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार पत्रा की भांती ही केन्द्र सरकार के समस्त मंत्रालयों, विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, अन्य एजेन्सियों के द्वारा निवासियों के पहचान के दस्तावेज के रूप में मान्य है।


      सैक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में 15 अधिकारी रहे अनुपस्थितः


      उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि पंचायतराज संस्थाओं(जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव 2020 के प्रयोजनार्थ गुरूवार को आयोजित सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में 15 अधिकारी अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है