सीएमएचओ ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पीएमओ को बेहतर व्यवस्थाए बनाये रखने के दिए निर्देश
जैसलमेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में की गई व्यवस्थाओं का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होने जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड , वेन्टिलेटरों की वर्तमान स्थिति, अन्य उपकरणों की उपलब्धता आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। डॉ. साहू ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.आर.पंवार को चिकित्सको एवं पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा सदैव मुस्तैद रहते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी गतिविधियों का पूर्ण सतर्कता पूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होने पीएमओ डॉ पंवार को जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाये रखने तथा प्रतिदिन दो बार चिकित्सा संस्थान के संक्रमण मुक्त करने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सालय के समस्त बाथरूमों व टॉयलेट की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने, मरीजो के लिए साफ सुथरी चद्दरे उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। डॉ. साहू द्वारा जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ सलीम जावेद व डॉ अशोक भी साथ थे।