सूखा दिवस घोषित

      सीकर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर प्रथम चरण की पंचायत समिति खण्डेला, पाटन, नीमकाथाना में 21 नवम्बर 2020 को सायं 5 बजे से 23 नवम्बर 2020 को सायं 5 बजे तक, द्वितीय चरण में फतेहपुर, धोद में 25 नवम्बर 2020 को सायं 5 बजे से 27 नवम्बर 2020 को सायं 5 बजे तक, तृतीय चरण पिपराली, दांतारामगढ़, पलसाना, अजीतगढ़ में 29 नवम्बर 2020 को सायं 5 बजे से 1 दिसम्बर 2020 को सायं 5 बजे तक, चतुर्थ चरण में श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़, नेछवा में 3 दिसम्बर 2020 को सायं 5 बजे से 5 दिसम्बर 2020 को सायं 5 बजे तक सीकर जिले की पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रा एवं उससे लगते हुये 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि तक सूखा दिवस घोषित किया है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है