SSC CHSL 2020 : 12वीं पास लोगों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

      कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय विभागों में नौकरी प्राप्त करने का यह अच्छा अवसर है।इस परीक्षा के जरिये उम्मीदवारों की भर्ती लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के पदों पर की जाएगी। 


      आवेदनः SSC CHSL 2020 के लिए 11 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 दिसंबर तक चलेगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर, ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर, चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है। साथ ही कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा टियर 1 का आयोजन 12 अप्रैल-27 अप्रैल, 2021 के बीच होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी हो जाएंगे।


      आवेदन फीसः आवेदन करने के लिए लोगों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।


      योग्यताः किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार उम्मीदवार को मांगी गई सभी पात्रता को जांच लेना चाहिए क्योंकि केवल पात्र उम्मीदवारों द्वारा किया गया आवेदन ही स्वीकार होगा। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुक लोग आवेदन कर सकते हैं।इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।


      चयन प्रक्रियाः इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। सबसे पहले उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। इसे टियर 1 कहा जाता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 (वर्णनात्मक पेपर) में शामिल होना होगा। इसके बाद उनका टियर 3 (स्किल और टाइपिंग टेस्ट) होगा। टियर 1 में 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी।


      आवेदन करने का तरीकाः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा । इसके बाद होम पेज पर सबसे ऊपर आवेदन पर टैप करें। यहां CHSL के सेक्शन में जाकर CHSL 2020 के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद सभी विवरण दर्ज कर आवेदन करें। सबमिट बटन पर टैप करने से पहले एक बार भरे गए सभी विवरणों को जांच लें।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है