वाहन अनुमति एवं लाउड स्पीकर, माईक की अनुमति देने के लिए उपखण्ड अधिकारी अधिकृत
सीकर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव 2020 में सीकर जिले की जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों एवं पंचायत समिति के निर्वाचन के क्षेत्रों के लिए वाहन अनुमति एवं लाउड स्पीकर, माईक की अनुमति निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को देने के लिए अपने अधिकारिता क्षेत्रा के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अधिकत किया है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अनुमति प्रदान करें।