Posts

Showing posts from December, 2020

जिला कलक्टर ने लाभार्थियों के घर जाकर योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली

Image
  जालोर । जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन एवं पालनहार योजना के लाभार्थियों के निवास पर मुलाकात कर योजना के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर गुप्ता ने विधवा एवं विशेष योग्यजन अमीया देवी पत्नी स्वर्गीय  नीराराम निवासी न्यू रामदेव कॉलोनी जालोर , पेंशनर्स धनकी देवी पत्नी भंवरलाल भील निवासी-रामदेव कॉलोनी एवं पालनहार मंजु देवी पत्नी सुखदेव राव निवासी-पुराना लेटा के घर जाकर योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खाद्य सुरक्षा से अनाज प्राप्त करने एवं जलापूर्ति के बारे में भी  आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक करतार सिंह मीणा , बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित , छात्रावास अधीक्षक लकमाराम भाटी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने वेबिनार द्वारा प्रवासी भामाशाहों से जिले में विकास में सहयोग पर चर्चा की

Image
    जालोर । जिला प्रशासन की अभिनव पहल भामाशाह प्रोत्साहन योजना के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को डीओआईटी कक्ष में वेबिनार के माध्यम से जालोर जिले के प्रवासी भामाशाहों से सार्थक परिचर्चा कर जिले के विकास में सहयोग की बात कही। जिले के सभी प्रवासी भामाशाहों ने अपनी मातृभूति जालोर जिले में शिक्षा , चिकित्सा , औद्योगिक विकास , पर्यावरण , पर्यटन , जीव दया , मानव सेवा , सड़क सहित हर प्रकार के विकास एवं सेवा के कार्यों में पूरा जन सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। प्रवासी भामाशाहों ने वेबिनार के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रबंधन में किये गये कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जिला कलक्टर गुप्ता ने वेबिनार के माध्यम से प्रवासी भामाशाहों द्वारा किये जाने वाले  प्रत्येक विकास कार्य में प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग देने की बात कही। जिला कलक्टर ने प्रवासी भामाशाहों से फुड प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने , सिरेमिक की उत्पादन इकाई लगाने , जीरा , इसबगोल एवं टमाटर की उपज को देखते हुए उद्योग स्थापित करने हेतु जिले में उद्योग लगाने की बात कही ताकि जिले में रोजगारों के सृजन क...

जालोर क्लब द्वारा "नेकी की दीवार का शुभारम्भ

  नेकी की दीवार जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगी-हिमांशु गुप्ता जालोर । सामाजिक सरोकार के तहत जालोर क्लब का "नेकी की दीवार" जरूरतमंद लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिले के भामाशाहों द्वारा सेवा एवं परोपकार के कार्यों में सहयोग प्रशंसनीय है। जिला कलक्टर एवं जालोर क्लब के पदेन अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने उक्त विचार जालोर क्लब में रविवार अल सुबह आयोजित "नेकी की दीवार" के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम अपने बिना जरूरत के कपड़े , बर्तन इत्यादि को परोपकार की भावना के साथ किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करते हैं तो यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस हेतु जालोर क्लब की पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने सर्दी मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को गर्म कंबल उपलब्ध कराने की बात कही जिससे प्रेरित होकर माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानीसिंह धांधिया  ने मौके पर ही 100 गर्म कम्बल उपलब्ध कराने की घोषणा की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह ने जालोर क्लब द्वारा खेलकूद के साथ मानव मात्र की सेवा के प्रक...

युवा कांग्रेस ने मनाई आदिवासी गौरव, आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक श्री गोविंद गुरु की जयंती

Image
    जयपुर । आदिवासी गौरव और विख्यात समाज सुधारक श्री गोविंद गुरु की जयंती , राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मनाई गई। जानकारी देते हुए मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि श्री गोविंद गुरु वागड़ क्षेत्र से विख्यात संत और समाज सुधारक रहे। स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती जैसे महापुरुषों से प्रेरित होकर उन्होंने अपना समस्त जीवन देश , धर्म और समाज की सेवा  में समर्पित किया। भील समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किये गए अभिनव कार्य से समाज के सभी वर्गों में उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है। बांसवाड़ा में युवा कांग्रेस द्वारा राजकीय महाविद्यालय में सभा का आयोजन किया गया जिसमें युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने श्री गोविंद गुरु के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. वर्मा ने कहा कि गोविंद गुरु ने 1903 में ' सम्प सभा ' की स्थापना कर समाज को शराब , मांस , चोरी ,  व्यभिचार जैसी बुराईयों से दूर रहने , परिश्रम के माध्यम से सादा जीवन जीने , शिक्षण संस्थाओं को स्थापित कर बच्चों को पढ़ाने , अपने झगड़े पंचायत में ही सुलझाने , अन्याय न सहने , विदेशी वस...

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न

  जालोर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर में सम्पन्न हुई। केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य चैनकरणसिंह करणोत ने बताया कि परीक्षा में माध्यमिक के पंजीकृत 61 में से 56 तथा उच्च माध्यमिक के पंजीकृत 73 में से 69 विद्यार्थियों ने प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित तीन चरणों में प्रश्न-पत्र दिया। उन्होंने बताय कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं तथा बारहवीं में अध्ययनरत छात्रों की प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम सत्र में मानसिक योग्यता , द्वितीय सत्र में भाषा कौशल तथा तृतीय सत्र में अकादमिक कौशल के तहत विषयवार कला , वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग पर आधारित प्रश्न-पत्र के आधार पर परीक्षा आयोजित हुइ। उन्होंने बताया कि मास्क , सैनेटाईजर सहित कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई।

किसी भी काणशातेटत को शादी निष्पादन करें

  जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता । में हई डीएलआरसी की बैठक हनुमानगढ़ । जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में डीएलसीसी डीएलआरसी मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मीटिंग में सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका , जीएम डीआईसी श्रीमती आकाशदीप सिदधू , एलडीएम बीएल मीना , राजीविका की जिला परियोजना प्रबन्धक साजिया तबस्सुम , डीडी कृषि दानाराम गोदरा , डीडीएम नाबार्ड दयानन्द काकोडिया , सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं सरकारी विभागों के अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए। भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ जयप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लीड बैंक को समय पर सही डेटा दें ताकि संबन्धित बैंक एवं जिले की छवि स्पष्ट हो एवं किसी भी ऋण आवेदन को आरबीआई के नियमानुसार निष्पादन करे।

विद्यार्थियों को बांटी निशल्क पुस्तकें, दिए परीक्षा उपयोगी टिप्स

Image
  उदयपुर । उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को असरा वेलफेयर सोसाइटी चित्तौड़गढ़ , मेराज फाऊंडेशन और तामीर सोसायटी उदयपुर की ओर से निशुल्क परीक्षा उपयोगी पुस्तकें बांटी गई एवं विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के तरीके बताए गए उक्त जानकारी देते हुए मेराज फाऊंडेशन के अध्यक्ष इफ्तेखार अन्सारी ने बताया कि चिश्तिया पब्लिक स्कुल मल्लातलाई में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत समाज के छात्र  छात्राओं को इन संस्थाओ की ओर से सभी विषयों की परीक्षा उपयोगी पुस्तकें निशुल्क दी गई , कार्यक्रम में असरा वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने शिक्षा की अहमियत बताते हुए छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने के लीये प्रोत्साहित किया और भविष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई , कार्यक्रम में अंग्रेजी व्याख्याता फजलुर्रहमान खान व रसायन विज्ञान व्याख्याता अमजद खान चित्तौड़ गढ़ ने परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने के तरीके विद्यार्थियों को समझाएं. कार्यक्रम में...

गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

Image
  उदयपुर। दिव्यांगता के क्षेत्र ट्राईसाइकिलमें अग्रणी नारायण सेवा वैशाखी संस्थान और सामाजिक न्याय गिर्वा एवं अधिकारिता मंत्रालय , विकास भारत सरकार के संयुक्त और सहयोग से एडीप योजना के की अंतर्गत गुरुवार को गोगुन्दा ओपीडी और शुक्रवार को गिर्वा पंचायत को समिति में शिविर आयोजित भेंट हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत दल्लाराम अग्रवाल ने बताया कि डॉ नेहा हरिप्रसाद अग्निहोत्री एवं टीम ने दिव्यांगों और की जांच व चिकित्सा करते हुए को गोगुन्दा में 26 जन को   ट्राईसाइकिल , व्हीलचेयर और संस्थान वैशाखी बांटी विहीं दूसरी ओर कियागिर्वा प्रधान सज्जन कटारा , विकास अधिकारी रमेश मीणा संस्थान और सरपंच लक्ष्मी लाल मीणा की उपस्थिति में 38 रोगियों की परिवार ओपीडी हुई और 25 दिव्यांगजन अंतर्गत को सहायक उपकरण निःशुल्क अग्रवाल भेंट किए गए शिविर संयोजक मजदूर दल्लाराम ने कहा कि टीम लीडर राशन हरिप्रसाद लड्डा , लोगर डांगी उल्लेखनीय और मोहन मीणा ने दिव्यांगों कोरोना को समझाइश करते हुए 12 ज्यादा ऑपरेशन चयनितों को  संस्थान में लाने के लिए तैयार किया। राशन वितरण शिविरसंस्थान मुख्यालय पर आयोजित नारायण गरीब प...

सांचौर नगर पालिका रण का कौन बनेगा योद्धा, कई दिग्गज सक्रिय

  नगर पालिका चुनाव अधिसूचना का इंतजार सांचौर । नगर पालिका चुनाव को लेकर अब चुनावी रणनीति पर चर्चा और राजनीति दांव पैच शुरू हो चुके हैं , ऐसे में पालिका अध्यक्ष सहित शहर के 35 वार्डों की आरक्षण लॉटरी खुलने के बाद वार्ड में राजनीति चर्चा तेज हो गई है। इस बार अध्यक्ष की सामान्य सीट होने से कई दिग्गजों , युवाओं की नजर चेयरमैन की सीट पर कांग्रेस व भाजपा प्रमुख दलों के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी में जुटे हैं , हालांकि पालिका अध्यक्ष की सामान्य सीट होने से दोनों दलों से नाराज तीसरे  गुट की आहट सुनाई देने से शहर की राजनीति सियासत और तेज हो सकती है। कांग्रेस सरकार होने से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के सहारे पालिका अध्यक्ष जंग जीतने की तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा की ओर से सांसद देवजी पटेल , जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव , पूर्व विधायक पिछले जीवाराम चौधरी , भाजपा नेता दानाराम चौधरी और मिलापचंद मेहता के बूते पर चुनावी दंगल के रण में पार्टी पालिका अध्यक्ष के किए  कुर्सी बिठाने की जुगत में लगे हैं। कोसों ऐसे में नगर पालिका चुनाव को ...

अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए दिशा निर्देश जारी

झुंझुनूं   । नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर अल्पसंख्यक पोस्ट मेटिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए किए जाने वाले ऑनलाईन आवेदनों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि जिले के समस्त संस्था नोडल को संस्था प्रधान द्वारा रि वेरिफाई किया जाना है कि संस्था द्वारा बनाया गया नोडल नियमित कर्मचारी अधिकारी है। संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करें कि छात्रवृति के आवेदनों तथा संबंधित दस्तावेजों का सत्रवार एवं कक्षावार रिकॉर्ड न्यूनतम पांच वर्ष तक संधारित करें तथा निरीक्षण के समय निरीक्षणकर्ता अधिकारी के समक्ष उक्त रिकॉर्ड प्रस्तुत करें। संस्था नोडल द्वारा छात्रवृति आवेदनों की सत्यापित सूची को संस्था प्रधान द्वारा भौतिक रूप से प्रमाणित किया जाये तथा उक्त प्रमाणित सूची को लेवल 2 सत्यापन हेतु जिला नोडल अधिकारी को प्रेषित की जाये। समस्त संस्था नोडल अधिकारी नियमित अन्तराल पर अपने यूजर आई.डी. के पासवर्ड बदलते रहे तथा मोबाईल पर प्राप्त ओ.टी.पी. किसी के साथ साझा ना किया जाये। संस्था नोडल यह सुनिश्चित करें कि कक्षा 12 तक के आवेदनों में होस्टल फीस तभी सत्य...

33 साल बाद मिली बारां को वक्फ बोर्ड कार्यालय व सामुदायिक भवन की सौगात

Image
  साथ ही कॉलेज रोड भोलाशाह परिसर में सवा दो करोड़ की सामुदायिक भवन व शोपिंग काम्प्लेक्स का किया शिलान्यास बारां । मुस्लिम समुदाय की वक्फ जायदादों के रखरखाव व विकास हेतु आखिर 33 साल के बाद वक्फ बोर्ड कार्यालय व सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ। सांसद दुष्यंत सिंह , तत्कालीन विधायक रामपाल मेघवाल , कोटा के जाने माने उद्योगपति मोहम्मद मियां , बारां शहर के मोहम्मद अशफ़ाक़ भय्याजी बीड़ी वाले , डॉक्टर हाजी अब्दुल रशीद व समाज के हर तबके की मदद से 52 लाख का भवन जनता को सौंपा गया। इस अवसर पर कॉलेज रोड पर भोला शाह परिसर में 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व शॉपिंग काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया। इससे गरीब तबके के लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ जन कल्याण बोर्ड के पूर्व चैयरमैन प्रेमनारायण गालव ने कहा कि बारां के इतिहास में अल्पसंख्यक समाज के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसंधरा व सांसद दष्यंत सिंह ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा ही भला सोचा है। भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीना भैसडा ने कहा कि भाजपा ने हसैन पठान को चैयरमैन बनाकर  जिम्मेदारी दी। लेकिन भला पूरे अल्पसंख्य...

झंझुनूं शहीद स्मारक में मनाया विजय दिवस

Image
जिला कलक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक व सांसद सहित गौरव सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि झुंझुनूं । भारत पाक युद्ध 1971 में भारत की जीत के उपलक्ष्य में बुधवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर उमरदीन खान , जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा सहित पूर्व सैनिकों पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदो को श्रद्धांजलि दी। कलक्टर खान ने जिले के नागरिकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने इस दिन एक नए देश का उदय किया , पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को सरेंडर करना पड़ा था , झुंझुनूं जिले के सैनिकों ने यह युद्ध लड़ा इनका जज्बा आज भी वो ही है , जिसको में सलाम करता हूं , जिले में रहने वाले सभी भूतपूर्व सैनिक ने दुश्मनों से लोहा लिया यह गर्व की बात हैं , जिले के 467 शहीदों को नमन करता हूं , यहां के सैनिको के त्याग से हमें प्रेरणा मिलती है।  इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि पराक्रम की बदौलत विजय दिवस के दिन हमारी  सेना ने मानवीयता का ध्यान रखते हुए पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण लिए मजबूर किया एवं उनके सैनिकों  सरेंडर करना पड़...

बारां नगर परिषद में ज्योति पारस व अंता नगर पालिका में मुस्तुफा खान बने चेयरमैन

Image
  दोनों जगह चला मंत्री प्रमोद जैन भाया का जादू बारां। रविवार को हुए नगर परिषद बारां के सभापति चुनाव में कांग्रेस की ज्योति पारस को 40 मत मिले वही भाजपा की संतोष बैरवा को 20 मत मिले जबकि भाजपा के पास 21 पार्षद थे। इस तरह कांग्रेस निर्दलीयों के साथ-साथ भाजपा में भी सेंध लगाने में कामयाब हुई। और लागतार तीसरी बार  कांग्रेस का बोर्ड बनने में सफलता मिली। वही अंता नगर पालिका में रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस के मुस्तुफा खान को 18 मत मिले वही बीजेपी के रामेश्वर खंडेलवाल को 17 मत मिले। इस तरह यहाँ हुए रोमांचक मुकाबले में मुस्तुफा खान एक वोट से जीत कर नगर पालिका के चेयरमैन बने। दोनों जगह पर अंता विधायक व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया व उनके भरोसेमंद बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल की कुशल रणनीति की बदौलत कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत    मिली। ओर बोर्ड बनाने में सफल हुए है। वही बारां नगर परिषद व अंता नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी वहीद बर्तन वाले , जिला महासचिव संगठन कैलाश जैन , पूर्व सभापति कैलाश शर्मा , पूर्व उपसभापति हाजी अब्दुल गनी , जिला म...

कृषि कानून के विरोध में एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने बारां में धरना प्रदर्शन किया

Image
  बारां। सोशल डेमोक्रेटिक नहीं पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले कार्यकर्ता अंजुमन चौराहे पर एक दिवसीय आखिरी धरना प्रदर्शन किया गया। लड़ेंगेएसडीपीआई के प्रदेश सचिव कार्यकर्ता सादिक सर्राफ , प्रेस सचिव एहतिशामउद्दीन गुलशेर ने बताया कि मोदी सम्बोधित सरकार के द्वारा लाए गए तीन आज बिल जो कि किसान विरोधी है। केंद्र एसडीपीआई ने इस काले कानून को को खत्म करने के लिए जिला वापस मुख्यालय में एक दिवसीय धरने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिम्मेदार जिला महासचिव शहादत संबोधित अंसारी जिला सचिव जाकिर सरकार रंगरेज ने बताया कि धरने को है। जनता एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लिए गुरजंट सिंह ने संबोधित करते हम हुए कहा कि केंद्र सरकार जब नहीं तक इस काले कानून को वापस  नहीं लेती एसडीपीआई के धरने कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और नवनियुक्त आखिरी दम तक हम सरकार से असलम लड़ेंगे। धरने को सामाजिक जिलाध्यक्ष कार्यकर्ता रिटायर थानेदार संबोधित एहतिशामउद्दीन सिद्दीकी ने संचालन सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्राफ आज किसान मर रहा है और प्रदेश केंद्र सरकार सो रही है। सरकार जिला को चाहिए कि वह काला कानून जिला वापस ले। अंसारीधरन...

जिला कलक्टर उमरदीन खान ने रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ का किया निरीक्षण

Image
  रिजर्व बीड कंजर्वेशन आदर्श वन फॉरेस्ट के रूप में होगा तैयार - जिला कलक्टर रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ की चार दिवारी , तारबंदी , पौधारोण , जल संग्रहण गजलर सहित अनेक कार्यो का लिया जायजा झुंझुनूं। जिला कलक्टर उमरदीन खान शनिवार को शहर से सट्टे वन विभाग के रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ का निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम शहर से सट्टे हुए बीड़ के हिस्से में चल रहे चार दिवारी के कार्यों का जायजा लिया वहां उन्होंने चार दिवारी के कार्य की क्वालिटी बेहतर करने तथा चिनाई के कार्य को मजबूत करने एवं सीमेंट रैस्यू मेंटेन करने तथा चिनाई के साथ-साथ तीन दिन तक तराई करवाने के लिए उप वन संरक्षक राजेन्द्र हड़ा को निर्देश दिए। बीड़ कलक्टर खान ने सोती रोड की और आने बीड को कवर करने के लिए चल रहे को तारबंदी के कार्यो का जायजा लिया. वहां चार तारबंदी की लैयर को मजबत करने तथा करवाई लोहे की ईगंल को गहरी खदाई अधिक करवाकर रोपने तथा तारों को मजबती दिवारी से बांधने एवं तालछापर से परमिशन ही लेकर बीड में चिंकारा छोडने के निर्देश के दिए। उन्होंने बीड की फैसिंग के लिए फॉर्सेट काम में लिए जा रहे ईंगल. तारों. सीमेंट क्षेत्र ...

बीवियों के हक़ और अधिकार

हकीम अपने वालिद मुआविया (रजि.) से रिवायत करते हैं कि उन्होंने (यानी मुआविया रजि.) कहा : ऐ अल्लाह के रसूल! शौहर पर बीवी का क्या हक़ है ? आप (सल्ल.) ने फ़रमाया : जब तू खाए तो उसे भी खिलाए। जब तू पहने तो उसे भी पहनाए। उसके मुंह पर न मारे और उसे बद्दुआ न दे (जैसे : ख़ुदा तेरा चेहरा बिगाड़ दे , आदि) और यदि वह जायज़ और मुनासिब बात न माने और जिस्मानी ताल्लुक़ तोड़ लेना बहुत ज़रूरी हो जाए तो घर के भीतर रहकर ही ताल्लुक तोड़े यानी घर में अपना बिस्तर अलग कर ले। (हदीस : अबू दाऊद) व्याख्या : मुंह पर तो पशुओं को भी मारना जायज़ नहीं , फिर जीवन-साथी के चेहरे पर मारना कैसे जायज़ हो सकता है ? फिर भी जब समझाने-बुझाने और नसीहत से बीवी न सुधरे तो शौहर हल्की-फुल्की सज़ा दे सकता है , लेकिन नबी । (सल्ल.) की हिदायत है कि ऐसी मार न मारे । कि जिससे ज़ख्म हो जाए या हड्डी टूट । जाए। बदज़बान बीवी के साथ सुलूक लक़ीत इब्ने सब्रा कहते हैं कि मैंने कहा : ऐ अल्लाह के रसूल! मेरी बीवी बदज़बान है , ( बताइए , मैं क्या करूँ ?) आप (सल्ल.) । ने फ़रमाया : उसे तलाक़ दे दो। मैंने कहा : उससे मेरे बच्चे हैं , लम्बे समय से हम दोनो...

आन्ध्र प्रदेश में डॉक्टर नूरी परवीन सिर्फ 10 रुपए में करती है गरीबों का इलाज़!

कडप्पा । समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए , एक युवा चिकित्सक , नूरी परवीन ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा शहर में एक निजी क्लिनिक स्थापित किया है। डॉ. परवीन की खास बात यह है कि वह अपने चिकित्सकीय परामर्श के लिए 10 रुपये का मामूली शुल्क  लेती हैं। परवीन का जन्म और विजयवाड़ा शहर में हुआ। बाद में उसने कडप्पा से एमबीबीएस की डिग्री पूरी की। परवीन ने अपने आउट पेशेंट से । रु। 10 और उसके inpatients रुपये। 50 प्रति बिस्तर। वह हर दिन न्यूनतम 40 मरीजों का इलाज करती । है। उसने कहा कि मानवता की सेवा करने की उसकी प्रेरणा उसके माता- पिता से मिलती है , जिसने उसे जरूरतमंदों की मदद करना सिखाया। इस पाठ्यक्रम के दौरान , उन्होंने गरीबों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए दो संगठन भी शुरू किए- अर्थात् प्रेरणादायक स्वस्थ युवा भारत और नूर चैरिटेबल ट्रस्ट। इसके अलावा , परवीन ने मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने की योजना बनाई है।

सारी दुनिया अल्लाह का कुन्बा (परिवार) है

दर्जा गैर करने इस्लाम में इत्तिफाक व इत्तिहाद (एकता) पर जोर दिया गया है और इस उम्मते मोहम्मदी को खैर उम्मत (भलाई वाली उम्मत) का लकब (उपाधि) दी गई है और तमाम दुनिया की उम्मतों पर बड़ा व बुजुर्ग बनाया गया है। अल्लाह तआला का इरशाद है"अल्लाह की रस्सी को मज़बूत पकड़ लो" चौथे पारे के दूसरे सफहे में अल्लाह ने इत्तिहाद पैदा करने का एक बड़ा अहम उसूल बयान फ़रमाया है और सिर्फ इसी उसूल पर रहते हुए ही इत्तिहाद व इत्तिफ़ाक क़ायम हो सकता है। (मतलब) "अल्लाह की रस्सी को मज़बूती से पकड़ लो और आपस में तफ़रक़ा (नफ़रत- फ़र्क) मत पैदा करो फिर अल्लाह ने उस नेमत को बतलाया है कि जो सारी दुनिया की दौलत पाकर भी हासिल नहीं हो सकती थी।" (मतलब) "और अल्लाह की नेमत को याद करो जो तुम्हारे ऊपर की , जिस वक्त तुम सब एक-दूसरे के दुश्मन थे फिर उसने तुम्हारे दिलों को जोड़ दिया तो तुम सब भाई-भाई हो गए।" इत्तिफ़ाक व इत्तिहाद एक ऐसी नेमत है जिसके बारे में किसी को कोई इख्तिलाफ़ (विरोधाभास) नहीं है कि यह एक बड़ी अच्छी चीज है बल्कि हर कौम व मजहब और दीन धर्म के लोग यह तालीम देते हैं और इस तालीम (शिक...

राष्ट्रीय एकता और शिक्षा को बहुत महत्व दिया मौलाना मजहर उल हक ने

Image
  अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलनों में हमेशा सक्रिय रहे मौलाना मजहर उल हक बिहार में जन्में स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे। मौलाना मजहर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ मिलकर स्वतंत्रता के लिए किए गए आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौलाना मजहर उल हक की पैदाइश 22 दिसम्बर 1866 को रामपुर के मनेर नामक जगह पर हुई , उनके परिवार ने सन् 1900 में जिला सिवान के गांव फरीदपुर में आकर घर बनाया जिसका नाम आशियाना रखा गया। इनके वालिद का नाम अहमदुल्लाह था और इनकी दो बहने थी। इनकी प्राथमिक शिक्षा घर पर ही हुई और इन्होंने 1886 में पटना कॉलेजिएट से मैट्रिक परीक्षा पास की। पढ़ाई में इनकी अच्छी लगन और जहन को देखते हुए उच्च अध्ययन के लिए लखनऊ के कैनिंग कॉलेज में भर्ती कराया गया , जहां से एक साल के अंदर इंग्लैंड जाने का फैसला किया। जहां उन्हें कानून में एक कोर्स पूरा करना था। लंदन में मौलाना मजहर ने अंजुमन इस्लामिया की स्थापना की। जिसका मकसद भारत की समस्याओं और राष्ट्रीयता के दृष्टिकोण से विचारविमर्श करना था। अंजुमन इस्लामिया में विभिन्न धर्म क्षेत्र व संप्रदायों जातियों के भारतीय  इकट्ठा होते ...

बड़े काम का है चुटकी भर केसर

Image
केसर में भरपूर मात्रा में फाइबर , पोटैशियम , विटामिन सी , मैगनीज , आयरन जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो आपके सेहतमंद रखने के साथ जवां रखने में मदद करते हैं आयुर्वेद में केसर का बहुत अधिक महत्व है। केसर दुनिया के सबसे मंहगे मसालों में से एक माना जाती है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल दूध और दूध से बने रेसिपी में किया जाता है। लेकिन इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको कई खतरनाक बीमारियों से कोसों दूर रख सकते हैं। केसर क्रोकस सैटाइवस नामक फूल से निकालने के बाद मिलता है। हमारे घरों में अक्सर केसर का इस्तेमाल होता है लेकिन कभी भी हम लोगों ने इस पर खास ध्यान नहीं दिया। हालांकि यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसके स्वास्थ्य फायदे आपको बीमार होने से बचाएंगे और कई रोगों से सुरक्षा भी प्रदान करेंगे। केसर और दूध का सेवन आप रोजाना रात को सोने से पहले भी कर सकते हैं जो आपको इसका सक्रिय लाभ दिखाएगा। आइए अब इससे होने वाले कुछ खास हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं। आएगी बढ़िया नींदः अनिद्रा आजकल एक ऐसी समस्या बन गई है जो लोगों को स्ट्रेस के कारण भी होती है। ऑफिस और घर में ठीक तरह से तालमेल न होने के कारण भी लोग...

इंटेलिजेंस ऑफिसर (आई.बी.) के 2,000 पदों पर भर्ती

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 2,000 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन मिनिस्ट्री की वेबसाइट mha.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करके 09 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। ग्रुप C नॉन गजेटेड , नॉन मिनिस्टीरियल पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी , जिसपर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 44,900/ रुपए से 1,42,400/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। कैडिडेट्स को बेसिक पे के 20 प्रतिशत के बराबर स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंसेज भी दिए जाएंगे तथा छुट्टियों में काम करने पर कैश कंपंसेशन भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त य...

भारतीय वायुसेना : AFCAT के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, फरवरी में होगी परीक्षा

  भारतीय वायुसेना ( IAF) में नौकरी पर भर्ती करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के इसके लिए एक अच्छी खबर है।। फरवरीग्राउंड डयटी ब्रांच में शॉर्ट सर्विस बता कमीशन ( SSC) और फ्लाइंग ब्रांच और वर्ग के स्थायी आयोग ( PC) में SSC पदों पर होगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शरु हो गई है। पात्रताइसके लिए उम्मीदवारों को कठिन स्तर उम्मीदवारों की परीक्षा वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट लेना ( AFCAT) में शामिल होना होगा। सभी आवेदनः IAF AFCAT 2021 के मांगी लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शरू हो उम्मीदवार गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि कम 30 दिसंबर है। इसकी AFCAT के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच की आयु SSC के 69 पदों , ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल है। के 54 पदों और नॉन-टेक्निकल के 70 पदों   पर भर्ती होगी। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी , 2021 में किया जाएगा। बता दें कि आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी।   पात्रता ? : आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। हालांकि , किसी भी प...

हिन्दू राष्ट्र का आलाप

Image
    डॉ. सत्यनारायण सिंह      आई.ए.एस. (आर.)   हमारे संविधान की उद्देशिका में कहा गया है कि पाकिस्तान "हम , भारत के लोग भारत को एक प्रभुत्व संपन्न उसके लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए उसके समस्त घोषित नागरिकों को न्याय , स्वतंत्रता और समानता द्वारा उनमें बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प करते है।" न्याय की का परिभाषा सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक न्याय के रूप में की गई। स्वतंत्रता में विचार , अभिव्यक्ति , बहुसंख्यक विश्वास , धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सम्मिलित है। सियासी समानता का अर्थ है प्रतिष्ठा तथा अवसर की समानता। अपनाने 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा है "समाजवाद तथा पंथ निरपेक्ष" शब्द उद्देशिका में आबादी जोड़ दिये गये। कहा उच्चतम न्यायालय के अनुसार हमारा संविधान की का प्रासाद उद्देश्यिका में वर्णित बुनियादी तत्वों पर खड़ा किया है। उद्देश्यिका संविधान का अभिन्न अंग है। लोकतांत्रिक संवैधानिक शासन व्यवस्था , संघात्मक ढांचा , पंथ निरपेक्षता , ( समाजवाद , सामाजिक न्याय राष्ट्र की एकता और निजी अखण्डता बुनियादी तत्व है। शामिल उच्...