इंटेलिजेंस ऑफिसर (आई.बी.) के 2,000 पदों पर भर्ती


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 2,000 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन मिनिस्ट्री की वेबसाइट mha.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करके 09 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। ग्रुप C नॉन गजेटेड, नॉन मिनिस्टीरियल पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिसपर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 44,900/रुपए से 1,42,400/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। कैडिडेट्स को बेसिक पे के 20 प्रतिशत के बराबर स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंसेज भी दिए जाएंगे तथा छुट्टियों में काम करने पर कैश कंपंसेशन भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है। GEN/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवारों का चयन Tier I, Tier II तथा इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। Tier I परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जबकि Tier II परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। इंटरव्यू राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवार फाइनल सेलेक्शन पाने के पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन 19 दिसंबर से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 जनवरी है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है