33 साल बाद मिली बारां को वक्फ बोर्ड कार्यालय व सामुदायिक भवन की सौगात

 



साथ ही कॉलेज रोड भोलाशाह परिसर में सवा दो करोड़ की सामुदायिक भवन व शोपिंग काम्प्लेक्स का किया शिलान्यास

बारां। मुस्लिम समुदाय की वक्फ जायदादों के रखरखाव व विकास हेतु आखिर 33 साल के बाद वक्फ बोर्ड कार्यालय व सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ। सांसद दुष्यंत सिंह,तत्कालीन विधायक रामपाल मेघवाल,कोटा के जाने माने उद्योगपति मोहम्मद मियां, बारां शहर के मोहम्मद अशफ़ाक़ भय्याजी बीड़ी वाले,डॉक्टर हाजी अब्दुल रशीद व समाज के हर तबके की मदद से 52 लाख का भवन जनता को सौंपा गया। इस अवसर पर कॉलेज रोड पर भोला शाह परिसर में 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व शॉपिंग काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया। इससे गरीब तबके के लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ जन कल्याण बोर्ड के पूर्व चैयरमैन प्रेमनारायण गालव ने कहा कि बारां के इतिहास में अल्पसंख्यक समाज के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसंधरा व सांसद दष्यंत सिंह ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा ही भला सोचा है। भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीना भैसडा ने कहा कि भाजपा ने हसैन पठान को चैयरमैन बनाकर जिम्मेदारी दी। लेकिन भला पूरे अल्पसंख्यक समाज का किया है। कोटा के समाज सेवी उधोगपति मोहम्मद मियां ने कहा कि हर साहिबे निसाब को गरीब तबके की बेहतरी व तरक्की के लिए आगे आना चाहिए जिससे कोम व मुल्क की भलाई हो सके। शहर काजी अब्दुल कय्यूम ने कहा कि बारां की तारीख में पहली बार कोम की मिल्कियत की बेहतरी व अवाम की बहबूदी का अहसास हुआ है। पूर्व जिला प्रमुख नन्द लाल सुमन ने कहा कि यह भवन गरीब लोगों के विवाह व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मजीद मलिक कमांडो ने कहा कि हम समाज की तरक्की के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।।मदीना मस्जिद के इमाम अब्दुल सत्तार, भोला शाह मस्जिद के इमाम शब्बीर अहमद, तालाब की पाल वाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद असलम, हाफिज जलालुद्दीन बालदड़ी, मोलाना रौनक अशरफी ने कुरआन की तिलावत कर इस काम को कोम के लिए इनाम बताया। मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान प्रमुख शेख बहादुर मिस्त्री, रंगरेज पंचायत के मास्टर दिलावर,मुस्लिम छात्र संघठन के इकबाल भाटी,शाह अल्वी एसोसिएशन के इकबाल रीगल,के जी एन ट्रस्ट व बाबा पठान शाह के एडवोकेट सुल्तान फ़िरोज़ अली, मोहम्मद जफर,सलाम बाबा,मुस्लिम शाह समाज के शाहिद हुसैन व डॉक्टर वसीम अहमद, ईदगाह सदर साजिद खान ने वक्फ चैयरमैन हुसैन पठान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व चैयरमैन हाजी मुश्ताक अंसारी, बुंदु मंसूरी, माजिद सलीम, अय्यूब खान, सूफी बाबा इदरीस मियां, सरपरस्त सईद अंसारी व अजमेर दरगाह कमेटी चैयरमैन के पुत्र अनस पठान पूर्व शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र गालव,रामस्वरूप खींची, इकबाल नेता को भी सम्मानित किया गया। खजांची अल्ताफ अंसारी, वाइस चैयरमैन पटेल इस्माइल, अब्दल कलाम. डॉ. सगीर खान. सदस्य मन्ना पठान, इदरीस, सलीम बेग ने अतिथियों का इस्तकबाल किया स्व प्रेम बिहारी जैन की स्मति में उनके पत्र आरके जैन रिटायर्ड एक्सइन जिनेन्द्र जैन को वाटर कलर दान करने पर सम्मानित किया। रेपिड के शजाउद्दीन अंसारी ने ROuf व गजानंद सोनी की स्मति में उनके पत्र मेहन्द्र सोनी ने वक्फ कमेटी को कलर दान किया इस मौके पर ईदगाह के पास बाउंडीवाल व नीलगरान कब्रिस्तान में हैंडपम्प व मख्य द्वार का लोकार्पण किया। छीपाबडौद, किशनगंज, मांगरोल. सीसवाली, बलदडा, पलायथा, अंता के प्रमुख पदाधिकारी मौजद रहे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है