किसी भी काणशातेटत को शादी निष्पादन करें
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता । में हई डीएलआरसी की बैठक
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में डीएलसीसी डीएलआरसी मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मीटिंग में सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, जीएम डीआईसी श्रीमती आकाशदीप सिदधू, एलडीएम बीएल मीना, राजीविका की जिला परियोजना प्रबन्धक साजिया तबस्सुम, डीडी कृषि दानाराम गोदरा, डीडीएम नाबार्ड दयानन्द काकोडिया, सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं सरकारी विभागों के अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए। भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ जयप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लीड बैंक को समय पर सही डेटा दें ताकि संबन्धित बैंक एवं जिले की छवि स्पष्ट हो एवं किसी भी ऋण आवेदन को आरबीआई के नियमानुसार निष्पादन करे।