जिला कलक्टर ने वेबिनार द्वारा प्रवासी भामाशाहों से जिले में विकास में सहयोग पर चर्चा की
जालोर। जिला प्रशासन की अभिनव पहल भामाशाह प्रोत्साहन योजना के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को डीओआईटी कक्ष में वेबिनार के माध्यम से जालोर जिले के प्रवासी भामाशाहों से सार्थक परिचर्चा कर जिले के विकास में सहयोग की बात कही। जिले के सभी प्रवासी भामाशाहों ने अपनी मातृभूति जालोर जिले में शिक्षा, चिकित्सा, औद्योगिक विकास, पर्यावरण, पर्यटन, जीव दया, मानव सेवा, सड़क सहित हर प्रकार के विकास एवं सेवा के कार्यों में पूरा जन सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। प्रवासी भामाशाहों ने वेबिनार के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रबंधन में किये गये कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जिला कलक्टर गुप्ता ने वेबिनार के माध्यम से प्रवासी भामाशाहों द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक विकास कार्य में प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग देने की बात कही। जिला कलक्टर ने प्रवासी भामाशाहों से फुड प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने, सिरेमिक की उत्पादन इकाई लगाने, जीरा, इसबगोल एवं टमाटर की उपज को देखते हुए उद्योग स्थापित करने हेतु जिले में उद्योग लगाने की बात कही ताकि जिले में रोजगारों के सृजन के साथ किसानों को भी लाभ हो सकें। हस कार्य में प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने प्रवासियों से चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग हेत सीटी स्केन, एक्स-रे मशीन, विभिन्न जांच मशीनें उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल में उपलब्ध करवाने सहित जिले की प्रत्येक एएनएम के पास शुगर जांच किट, वेट मशीन सहित आवश्यक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाने में सहयोग की अपील की ताकि हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सकें तथा जिले के लोग इलाज के लिए बाहर नहीं जावें। जिले के प्रवासी भामाशाहों ने “भामाशाहों का संकल्प, जालोर का हो कायाकल्प" की थीम पर जिले के सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों में जन सहयोग हेतु सदैव तैयार रहते हुए पूरा सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया। जिले में पहली बाहर इस प्रकार की अभिनव पहल पर प्रवासी भामाशाहों ने प्रशंसा व्यक्त की। वेबिनार में जिले में विकास के विभिन्न कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, विकास सोलंकी, महेन्द्र बालोत उपस्थित थे।