झंझुनूं शहीद स्मारक में मनाया विजय दिवस
जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व सांसद सहित गौरव सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
झुंझुनूं। भारत पाक युद्ध 1971 में भारत की जीत के उपलक्ष्य में बुधवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा सहित पूर्व सैनिकों पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदो को श्रद्धांजलि दी। कलक्टर खान ने जिले के नागरिकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने इस दिन एक नए देश का उदय किया, पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को सरेंडर करना पड़ा था, झुंझुनूं जिले के सैनिकों ने यह युद्ध लड़ा इनका जज्बा आज भी वो ही है, जिसको में सलाम करता हूं, जिले में रहने वाले सभी भूतपूर्व सैनिक ने दुश्मनों से लोहा लिया यह गर्व की बात हैं, जिले के 467 शहीदों को नमन करता हूं, यहां के सैनिको के त्याग से हमें प्रेरणा मिलती है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि पराक्रम की बदौलत विजय दिवस के दिन हमारी सेना ने मानवीयता का ध्यान रखते हुए पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण लिए मजबूर किया एवं उनके सैनिकों सरेंडर करना पड़ा, बांगलादेश के गठन में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिले के शहीद सैनिकों को नमन किया। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश, मेजर जयराम सिंह, मेजर हरचन्द्र राम यादव कर्नल बी.आर. छरंग पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैलाश सुरा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुल्हरी, महामन्त्री बलबीर सिंह सिल्ला केप्टन अमरचन्द खेदड, केप्टन विधाधर सिलायच राजपाल फौगाट तथा कार्यालय के शौकत अली खान हव. बनवारी लाल हव. सरेश सिंह सधीरा देवी समन देवी धर्मेन्द्र कुमार निक्सन मीणा योगैश सैनी एवं बलबीर सिंह बबीता देवी एवं गणमान्य पूर्व सैनिक एंव आमजन उपस्थित रहे।