राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न
जालोर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर में सम्पन्न हुई। केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य चैनकरणसिंह करणोत ने बताया कि परीक्षा में माध्यमिक के पंजीकृत 61 में से 56 तथा उच्च माध्यमिक के पंजीकृत 73 में से 69 विद्यार्थियों ने प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित तीन चरणों में प्रश्न-पत्र दिया। उन्होंने बताय कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं तथा बारहवीं में अध्ययनरत छात्रों की प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम सत्र में मानसिक योग्यता, द्वितीय सत्र में भाषा कौशल तथा तृतीय सत्र में अकादमिक कौशल के तहत विषयवार कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग पर आधारित प्रश्न-पत्र के आधार पर परीक्षा आयोजित हुइ। उन्होंने बताया कि मास्क, सैनेटाईजर सहित कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई।