सांचौर नगर पालिका रण का कौन बनेगा योद्धा, कई दिग्गज सक्रिय
नगर पालिका चुनाव अधिसूचना का इंतजार
सांचौर। नगर पालिका चुनाव को लेकर अब चुनावी रणनीति पर चर्चा और राजनीति दांव पैच शुरू हो चुके हैं, ऐसे में पालिका अध्यक्ष सहित शहर के 35 वार्डों की आरक्षण लॉटरी खुलने के बाद वार्ड में राजनीति चर्चा तेज हो गई है। इस बार अध्यक्ष की सामान्य सीट होने से कई दिग्गजों, युवाओं की नजर चेयरमैन की सीट पर कांग्रेस व भाजपा प्रमुख दलों के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी में जुटे हैं, हालांकि पालिका अध्यक्ष की सामान्य सीट होने से दोनों दलों से नाराज तीसरे गुट की आहट सुनाई देने से शहर की राजनीति सियासत और तेज हो सकती है। कांग्रेस सरकार होने से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के सहारे पालिका अध्यक्ष जंग जीतने की तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा की ओर से सांसद देवजी पटेल, जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व विधायक पिछले जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी और मिलापचंद मेहता के बूते पर चुनावी दंगल के रण में पार्टी पालिका अध्यक्ष के किए कुर्सी बिठाने की जुगत में लगे हैं। कोसों ऐसे में नगर पालिका चुनाव को रहा लेकर चाय की थडी से लेकर गली मोहल्लों तक चुनावी चर्चा धधकती जा आ रही है। आखिर कौन जीतेगा चुनावी युवा दंगल अध्यक्ष की कुर्सी जिसको को लेकर दोनों पार्टी नेता अपने स्थर विकास पर 35 वार्डो की जनता से सम्पर्क नगर करने शुरू कर दिये है। जबकि देखने पिछले बोर्ड में जिस तरह पाँच साल चेयरमैन की नगर पालिका का कार्य देखा दिग्गजों जाये तो भ्रष्टाचार के अलावा कुछ राजनीति नही हुआ। करोडो रूपये खर्च तो नगर किए है लेकिन कई वार्डों में विकास अभी कोसों दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। वहीं वार्ड वासी यह कहते नजर आ रहे है कि इस बार नए बोर्ड में युवा नए चेहरे को भेजें जो विकास को गति दें, जो अपने शहर वार्ड का विकास कर सकें। इसलिए आगामी नगर पालिका चुनाव बड़े रोचक देखने को मिल सकते हैं। वही चेयरमैन की कुर्सी पर कहीं दिग्गजों व युवा चेहरों की नजर है। राजनीति के बड़े दोनों दल इस बार नगर पालिका बोर्ड बनाने को लेकर अभी से जुट गए है।