जिला कलक्टर ने लाभार्थियों के घर जाकर योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली

 


जालोर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन एवं पालनहार योजना के लाभार्थियों के निवास पर मुलाकात कर योजना के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर गुप्ता ने विधवा एवं विशेष योग्यजन अमीया देवी पत्नी स्वर्गीय नीराराम निवासी न्यू रामदेव कॉलोनी जालोर, पेंशनर्स धनकी देवी पत्नी भंवरलाल भील निवासी-रामदेव कॉलोनी एवं पालनहार मंजु देवी पत्नी सुखदेव राव निवासी-पुराना लेटा के घर जाकर योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खाद्य सुरक्षा से अनाज प्राप्त करने एवं जलापूर्ति के बारे में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक करतार सिंह मीणा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, छात्रावास अधीक्षक लकमाराम भाटी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है