कृषि कानून के विरोध में एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने बारां में धरना प्रदर्शन किया

 


बारां। सोशल डेमोक्रेटिक नहीं पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले कार्यकर्ता अंजुमन चौराहे पर एक दिवसीय आखिरी धरना प्रदर्शन किया गया। लड़ेंगेएसडीपीआई के प्रदेश सचिव कार्यकर्ता सादिक सर्राफ, प्रेस सचिव एहतिशामउद्दीन गुलशेर ने बताया कि मोदी सम्बोधित सरकार के द्वारा लाए गए तीन आज बिल जो कि किसान विरोधी है। केंद्र एसडीपीआई ने इस काले कानून को को खत्म करने के लिए जिला वापस मुख्यालय में एक दिवसीय धरने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिम्मेदार जिला महासचिव शहादत संबोधित अंसारी जिला सचिव जाकिर सरकार रंगरेज ने बताया कि धरने को है। जनता एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लिए गुरजंट सिंह ने संबोधित करते हम हुए कहा कि केंद्र सरकार जब नहीं तक इस काले कानून को वापस नहीं लेती एसडीपीआई के धरने कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और नवनियुक्त आखिरी दम तक हम सरकार से असलम लड़ेंगे। धरने को सामाजिक जिलाध्यक्ष कार्यकर्ता रिटायर थानेदार संबोधित एहतिशामउद्दीन सिद्दीकी ने संचालन सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्राफ आज किसान मर रहा है और प्रदेश केंद्र सरकार सो रही है। सरकार जिला को चाहिए कि वह काला कानून जिला वापस ले। अंसारीधरने को एसडीपीआई के रंगरेज,जिम्मेदार शाहिद दुर्रानी ने अली, संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र रफीकसरकार देश में विफल हो चुकी वहीदहै। जनता का ध्यान भटकाने के मामा, लिए काले कानून ला रही है। शेख, हम ऐसे कानूनों को कभी लागू दुर्रानी, नहीं होने देंगे केंद्र सरकार को शोएबयह कानून वापस लेना ही होगा। धरने को एसडीपीआई के नवनियुक्त पार्षद मोहम्मद असलम कालू एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने भी संबोधित किया। धरने का संचालन प्रदेश सचिव सादिक सर्राफ ने किया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह, जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जिला महासचिव शहादत अंसारी, सचिव जाकिर रंगरेज,खेमचंद नागर, लियाकत अली, गुडू भाई, मोहम्मद रफीक, हाजी अब्दुल वहीद,अयूब मास्टर, कदीर मामा, सलामत अली, वसीम शेख, अलीम मंसूरी, शाहिद दुर्रानी, मुजफ्फर अली, मोहम्मद शोएब, अलीम कारपेंटर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है