बारां नगर परिषद में ज्योति पारस व अंता नगर पालिका में मुस्तुफा खान बने चेयरमैन

 




दोनों जगह चला मंत्री प्रमोद जैन भाया का जादू

बारां। रविवार को हुए नगर परिषद बारां के सभापति चुनाव में कांग्रेस की ज्योति पारस को 40 मत मिले वही भाजपा की संतोष बैरवा को 20 मत मिले जबकि भाजपा के पास 21 पार्षद थे। इस तरह कांग्रेस निर्दलीयों के साथ-साथ भाजपा में भी सेंध लगाने में कामयाब हुई। और लागतार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बनने में सफलता मिली। वही अंता नगर पालिका में रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस के मुस्तुफा खान को 18 मत मिले वही बीजेपी के रामेश्वर खंडेलवाल को 17 मत मिले। इस तरह यहाँ हुए रोमांचक मुकाबले में मुस्तुफा खान एक वोट से जीत कर नगर पालिका के चेयरमैन बने। दोनों जगह पर अंता विधायक व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया व उनके भरोसेमंद बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल की कुशल रणनीति की बदौलत कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत  मिली। ओर बोर्ड बनाने में सफल हुए है। वही बारां नगर परिषद व अंता नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी वहीद बर्तन वाले, जिला महासचिव संगठन कैलाश जैन, पूर्व सभापति कैलाश शर्मा,पूर्व उपसभापति हाजी अब्दुल गनी, जिला महासचिव जाकिर मंसरी, सलीम भाई शटर वाले, अशरफ देशवाली,रईस खान बर्तन, शाहिद कुंडी, राजू खान बर्तन, सीसवाली सरपंच मोहम्मद इदरीस खान ,हाजी लियाकत अली मेव, सोहेल खान मांगरोल सहित कई कांग्रेसजनों ने खुशी व्यक्त की।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है