जिला कलक्टर उमरदीन खान ने रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ का किया निरीक्षण
रिजर्व बीड कंजर्वेशन आदर्श वन फॉरेस्ट के रूप में होगा तैयार - जिला कलक्टर
रिजर्व
कंजर्वेशन बीड़ की चार दिवारी, तारबंदी, पौधारोण, जल संग्रहण गजलर
सहित अनेक कार्यो का लिया जायजा
झुंझुनूं। जिला कलक्टर उमरदीन खान शनिवार को शहर से सट्टे वन विभाग के रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ का निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम शहर से सट्टे हुए बीड़ के हिस्से में चल रहे चार दिवारी के कार्यों का जायजा लिया वहां उन्होंने चार दिवारी के कार्य की क्वालिटी बेहतर करने तथा चिनाई के कार्य को मजबूत करने एवं सीमेंट रैस्यू मेंटेन करने तथा चिनाई के साथ-साथ तीन दिन तक तराई करवाने के लिए उप वन संरक्षक राजेन्द्र हड़ा को निर्देश दिए। बीड़ कलक्टर खान ने सोती रोड की और आने बीड को कवर करने के लिए चल रहे को तारबंदी के कार्यो का जायजा लिया. वहां चार तारबंदी की लैयर को मजबत करने तथा करवाई लोहे की ईगंल को गहरी खदाई अधिक करवाकर रोपने तथा तारों को मजबती दिवारी से बांधने एवं तालछापर से परमिशन ही लेकर बीड में चिंकारा छोडने के निर्देश के दिए। उन्होंने बीड की फैसिंग के लिए फॉर्सेट काम में लिए जा रहे ईंगल. तारों. सीमेंट क्षेत्र की गणवत्ता को चैक करते हए कहा कि तैयार इन सभी कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कोशिश करवाई जाएं ताकि काम मजबती से इस करवाया जा सकें। उन्होंने डीएफओं को यहां कहा कि परे बीड की मैपिंग करवाकर यहां की परी स्थिति को चैक करवाएं पौधों तथा चल रहे परे कार्यो की निरंतर में मॉनिटरिंग करें। देखते कलक्टर खान बताया कि वन तैयार विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे रिजर्व बीड़ कंजर्वेशन तैयार किया जा रहा हैं, आने वाले समय में यहां जंगली जानवरों को यहां छोड़ना प्रस्तावित हैं, इसके लिए चार दिवारी, डबल लैयर तार बंदी करवाई जा रही है, एक हजार हैक्टर से अधिक में फैले क्षेत्र में फैसिंग और चार दिवारी का कार्य चल रहा हैं, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, साथ ही झुंझुनूं के ट्रीटमेंट प्लांट से एक एमलडी पानी फॉर्सेट विभाग को दिया जाएगा, इस पूरे क्षेत्र को आदर्श वन फॉरेस्ट के रूप में निरंतर तैयार किया जा रहा हैं, इसके साथ यह कोशिश कि जा रही हैं कि झुंझुनूं तथा इस कस्बे के लोग यहां टूरिस्ट के रूप में लिए यहां आकर घूम सकें। निर्देश नर्सरी में तैयार करवाएं जा रहे पेड़- पौधों को देखाः वन विभाग द्वारा नर्सरी में तैयार करवाएं जा रहे पेड़-पौधों को देखते हुए कलक्टर खान ने कहा कि तैयार किए जा रहे पौधों के स्थान को दिएबड़ा किया जाएं, साथ ही आगामी
प्लांटेशन के समय अधिक से अधिक गजलर वृक्षारोपण किया जा सकें, डीएफओं कंजर्वेशन राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने जानकारी देते हुए पीने बताया कि यहां करीब 3 लाख नीम संग्रहित तैयार किए जा रहे हैं, जो कि जुलाई माह किया तक तैयार हो जाएंगे। को बीड़ में लगाए गए पेड़-पौधों की दी स्थिति जांची: बीड़ में 1500 पौधों को संग्रहित सर्दी से बचाने के लिए लगाएं गए कवर को देखते हुए कहां कि इन पौधों में निरंतर पानी डाला जाए, बैर के छोटे किया पौधों की साईड से कटिंग करवाई जाएं खान ताकि ये बड़े होकर झाड़ी ना बने, इसके गए लिए संबंधित को निरंतर कार्य करने के पेड़निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां संबंधित फलदार पैड़-पौधे भी लगाएं ताकि आने सर्दी वाले समय में जानवरों को खाने मिल कवर सकें। बीड़ में अधिक संख्या में खेजड़ी, सुचारू रोहिड़ा, बैर के वृक्ष लगाने के निर्देश दिएदिए। संरक्षक जल संग्रहण के लिए बनाएं गए विभाग में मनाया विजय गजलर को देखाः रिजर्व बीड कंजर्वेशन में पेड-पौधों एवं जानवरों को पीने के लिए बनाएं गए बरसात का पानी संग्रहित करने वाले गजलर का निरीक्षण किया और पानी सप्लाई सिस्टम प्रणाली को चैक किया तो डीएफओं ने जानकारी दी कि गजलर करीब 1 लाख लीटर संग्रहित हो सकता हैं, जिसका लाभ बीड और जानवरों को पानी मिलेगा। खड़ाना में किए गए वृक्षारोपण किया चैकः जिला कलक्टर उमरदीन खान ने खडाना में वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण को देखां जहां उन्होंने पेड़-पाधों की देखभाल करने के लिए संबंधित व्यक्ति को निरंतर पानी देने, सर्दी से बचाने के लिए पला से पौधों को कवर करने, निरंतर खाद्य देने सहित सुचारू रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षण में उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा सहित वन विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।