जालोर क्लब द्वारा "नेकी की दीवार का शुभारम्भ

 

नेकी की दीवार जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगी-हिमांशु गुप्ता

जालोर। सामाजिक सरोकार के तहत जालोर क्लब का "नेकी की दीवार" जरूरतमंद लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिले के भामाशाहों द्वारा सेवा एवं परोपकार के कार्यों में सहयोग प्रशंसनीय है। जिला कलक्टर एवं जालोर क्लब के पदेन अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने उक्त विचार जालोर क्लब में रविवार अल सुबह आयोजित "नेकी की दीवार" के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम अपने बिना जरूरत के कपड़े, बर्तन इत्यादि को परोपकार की भावना के साथ किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करते हैं तो यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस हेतु जालोर क्लब की पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने सर्दी मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को गर्म कंबल उपलब्ध कराने की बात कही जिससे प्रेरित होकर माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानीसिंह धांधिया ने मौके पर ही 100 गर्म कम्बल उपलब्ध कराने की घोषणा की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह ने जालोर क्लब द्वारा खेलकूद के साथ मानव मात्र की सेवा के प्रकल्प की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दियागौरतलब है कि माह के प्रत्येक दूसरे तथा चौथे रविवार को जालोर क्लब में प्रातः 8 से 10 बजे तक जरूरतमंदों को कपड़े, बर्तन, स्वेटर, वितरित किये जायेंगे वही शहरवासी इस निमित्त क्लब में सामग्री जमा कर सहयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर जालोर क्लब के उपाध्यक्ष कालूराज मेहता, नेकी की दीवार के संयोजक हेमेन्द्र भंडारी, एन.डी.रसिक, सचिव गौतम बोहरा, कोषाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, गिरीश माथुर, रक्षित माथुर, दशरथ चौधरी, दिलीप मेहता, सुनील बजारी, अनुपम बोहरा, सुरेश राव, रामप्रकाश कुडिया, अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है