विद्यार्थियों को बांटी निशल्क पुस्तकें, दिए परीक्षा उपयोगी टिप्स

 


उदयपुर। उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को असरा वेलफेयर सोसाइटी चित्तौड़गढ़, मेराज फाऊंडेशन और तामीर सोसायटी उदयपुर की ओर से निशुल्क परीक्षा उपयोगी पुस्तकें बांटी गई एवं विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के तरीके बताए गए उक्त जानकारी देते हुए मेराज फाऊंडेशन के अध्यक्ष इफ्तेखार अन्सारी ने बताया कि चिश्तिया पब्लिक स्कुल मल्लातलाई में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत समाज के छात्र छात्राओं को इन संस्थाओ की ओर से सभी विषयों की परीक्षा उपयोगी पुस्तकें निशुल्क दी गई, कार्यक्रम में असरा वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने शिक्षा की अहमियत बताते हुए छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने के लीये प्रोत्साहित किया और भविष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई, कार्यक्रम में अंग्रेजी व्याख्याता फजलुर्रहमान खान व रसायन विज्ञान व्याख्याता अमजद खान चित्तौड़ गढ़ ने परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने के तरीके विद्यार्थियों को समझाएं. कार्यक्रम में मेराज फाऊंडेशन के अध्यक्ष इफ्तेखार अंसारी व तामीर सोसायटी के अध्यक्ष इकबाल सागर, सय्यद साजिद अली, आसिफ अन्सारी, हाजी प्यारे भाई, एडवोकेट मोहम्मद युसूफ, कमर अली, हाजी अब्दुल्लतिफ शेख, अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, मोहम्मद युसूफ मंसूरी, इसरार अहमद, हाजी नईम अहमद, व अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की और अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर इम्तियाज, मोहम्मद अनीस अब्बासी, फ़िरोज़ बशीर खान और मोहम्मद आसिफ़ छीपा ने भरपूर सहयोग दिया।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है