सी एस फाउंडेशन ऑल इंडिया रैंकिंग में कोटा की इल्मा को 18वां,इम को 19वां स्थान

सीएस फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया रेंकिंग में कोटा की इल्मा अंसारी ने 18 वीं और इरम खान ने 19 वीं रैंक हासिल की है कोटा। शिक्षा के क्षेत्र में कोटा शहर लगातार अपना नाम रोशन कर रहा है। देश भर के 129 केंद्रों पर हुई सीएस फाउंडेशन परीक्षा में कोटा के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। मुस्लिम समाज की लड़कियां भी अब टॉप करने लगी है । इसी को साबित करते हुए आल इंडिया रेंकिंग में कोटा की इल्मा अंसारी ने 18 वीं और इरम खान ने 19 वीं रैंक हासिल की है।इस परीक्षा में कोटा के कुल 54 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा देश में अलग ही स्थान रखती है। बीते 26 और 27 दिसंबर को सीएस फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कोटा के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। कोटा चैप्टर के अध्यक्ष सीएस पवन लालपुरिया ने बताया कि कोटा की इल्मा अंसारी ने आल इंडिया 18 वीं रैंक हासिल की है। इल्मा अंसारी , फर्नीचर मार्केट व्यापार संघ , कोटा के पूर्व अध्यक्ष सिकंदर अंसारी की पोती हैं। इसके अलावा यहां की ही इरम खान ने 19 वीं रैंक ह...