Posts

Showing posts from January, 2021

सी एस फाउंडेशन ऑल इंडिया रैंकिंग में कोटा की इल्मा को 18वां,इम को 19वां स्थान

Image
  सीएस फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया रेंकिंग में कोटा की इल्मा अंसारी ने 18 वीं और इरम खान ने 19 वीं रैंक हासिल की है कोटा। शिक्षा के क्षेत्र में कोटा शहर लगातार अपना नाम रोशन कर रहा है। देश भर के 129 केंद्रों पर हुई सीएस फाउंडेशन परीक्षा में कोटा के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। मुस्लिम समाज की लड़कियां भी अब टॉप करने लगी है । इसी को साबित करते हुए आल इंडिया रेंकिंग में कोटा की इल्मा अंसारी ने 18 वीं और इरम खान ने 19 वीं रैंक हासिल की है।इस परीक्षा में कोटा के  कुल 54 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा देश में अलग ही स्थान रखती है। बीते 26 और 27 दिसंबर को सीएस फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कोटा के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। कोटा चैप्टर के अध्यक्ष सीएस पवन लालपुरिया ने बताया कि कोटा की इल्मा अंसारी ने आल इंडिया 18 वीं रैंक हासिल  की है। इल्मा अंसारी , फर्नीचर मार्केट व्यापार संघ , कोटा के पूर्व अध्यक्ष सिकंदर अंसारी की पोती हैं। इसके अलावा यहां की ही इरम खान ने 19 वीं रैंक ह...

रकमा का सदस्यता अभियान 31 मार्च तक

  जयपुर। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन ( RAKMA) प्रदेश का एक लोकतांत्रिक संगठन है। जिसके संगठन के संविधान के अनुसार प्रत्येक 2 वर्ष के बाद प्रदेशाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के चुनाव महासमिति सदस्यों के द्वारा किया जाता है। रकमा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अतीक अहमद ने बताया कि महासमिति के सदस्यों का निर्वाचन जिलेवार द्विवार्षिकी सदस्यता प्राप्त सदस्यों के द्वारा किया जाता है। अतः राजस्थान के सभी जिलों में ऐसासिएशन के सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए 18 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक सभी जिलों में सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। ऐसोसिएशन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारियों से गुजारिश है कि अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता अभियान में भाग लेवें। रकमा का सदस्य बनने के लिए रकमा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। जल्द ही आगामी महासमिति सदस्यों एवं प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु संभावित तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी।

सुल्ताना बानो ने फिर लहराया परचम

Image
  प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयन  एम्स में भी नर्सिंग ऑफिसर पद पर हो चुका है चयन जयपुर। ' छोरियां भी छोरों से कम ना होती ' इस बात को चरितार्थ किया मुस्लिम बहुल्य बीकानेर की सुल्ताना बानो ने , जो अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से होते हुए मात्र 21 साल की उम्र में कुछ कर गुजरने की चाह रखती है। छोटी सी उम्र में सुल्ताना बानो ने पहले केंद्र सरकार की नौकरी और अब राज्य सरकार की नौकरी में अपना परचम लहरा दिया है। चौकुंटी फाटक , हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाले एसपी ऑफिस ओएस के पद से रिटायर्ड मोहम्मद जाकिर-सादिया बानो की पुत्री सुल्ताना बानो इसी चाहत को चरितार्थ करते हुए लगभग दो महीने पहले केन्द्र सरकार द्वारा निकाली गई एम्स हॉस्पीटल में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में अपना स्थान बनाया और देश व दिल्ली के सुप्रसिद्ध हॉस्पीटल एम्स में अपनी योग्यता के बल पर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में चयनित हुई और अब स्टेट लेवल पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान के पद पर परीक्षा हुई थी , इसमें भी सुल्ताना  ने अपनी जगह बनाई है। बता दें कि हाल ही प्रदेश में जारी हुए सामुदायिक स्वास्थ्य ...

केरल निवासी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शाहीन.सी आईपीएसको राजस्थान केडर मिला

  आजादी के बाद राजस्थान में डायरेक्ट आईपीएस मुस्लिम पहली दफा पदस्थापित अशफाक कायमखानी जयपुर । 2019 बैच के 150 आईपीएस को कैडर आवंटित हुए जिनमें से सात नव चयनित आईपीएस को राजस्थान कैडर आवंटित हुआ है। उक्त सात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में केरल के शाहीन को भी राजस्थान केडर मिला है। आजादी के बाद राजस्थान के इतिहास में डायरेक्ट भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के नाम पर पदस्थापित होने वाले शाहीन पहले मुस्लिम पुलिस अधिकारी होंगे। केरल के रहने वाली शाहीन के अलावा बिहार के सुजीत शंकर को सामान्य श्रेणी में , यूपी के अभिषेक शिवहरे को ओबीसी श्रेणी में , कर्नाटक के रमेश को एसटी श्रेणी में , ओबीसी श्रेणी में राजस्थान के मनीष चौधरी , केरल की वीना व राजस्थान के अमित जैन को  सामान्य श्रेणी में राजस्थान कैडर अलाट हुआ है। भारतीय पुलिस सेवा के राजस्थान मे पदस्थापित हुए अधिकारियों पर नजर दौड़ाए तो आजतक राजस्थान स्टेट में जो पदस्थापित हुए हैं वो सभी पहले राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी थे। उसके बाद वो विभागीय तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन...

भारत के आर्थिक सुधारों के लिए चांदी उत्पादन एक उम्मीद की किरण

  उदयपुर । चांदी एक बहुमूल्य धातु है और मानव जाति के लिए सबसे अनुकूलनीय और संसाधन-संपन्न धातुओं में से एक है। इसका उपयोग सोलर सेल से नैनो तकनीक के लिए किया जाता है। भारत दुनिया में चांदी के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है और हमें चाहिए तो चांदी के सबसे बड़े उत्पादक भी बन सकते हैं। वेदान्ता में हम दो दशकों से भी अधिक समय से खनिजों एवं धातुओं की वास्तविक क्षमता का दोहन कर भारत की आत्मनिर्भरता यात्रा के भागीदार है। इसी प्रतिबद्धता के साथ , कंपनी ने चांदी सहित धातुओं और खनिजों को उजागर करने वाले एक केंद्रित अभियान की शुरुआत की है , जो राष्ट्र के लिए आर्थिक सुधार प्रक्रिया को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।  अभियान वेदांता नंद घर पर भी केंद्रित है जो आधुनिक सुविधाओं के साथ आंगनवाड़ी इकोसिस्टम तंत्र को बदल रहा है और बाल कुपोषण के उन्मूलन , इंटरैक्टिव शिक्षा , गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास प्रदान करने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। समाज को वापस देना वेदांता के आधारभूत मूल्य का हिस्सा है और नंद घर का उद्देश्य जमीनी स्तर पर 8 करोड...

उर्से गंज शहीदा बाबा कुल की रस्म के साथ सम्पन्न

Image
   नसीबा खोल दे मेरा , मदद कर गंजे शहीदा उदयपुर। शहर के अम्बावगढ स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 72 वें उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ हुआ। दरगाह कमेटी के सदर हाजी दिलावर खान व सैकेट्री शराफत हुसैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय उर्स मनाया गया। जिसमें उर्स के चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। शहरभर के बाबा के मानने वाले हिन्दु व मुस्लिम व सभी समाज के लोगों द्वारा फुल , माला , इत्र , चादर शरीफ आस्ताना ए आलिया पर पेश की गई। मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदों द्वारा दूध- दालया का तबरूक वितरण किया गया। शुकवार को दोपहर नमाजे जम्आ के बाद कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम पेश किये जिसमें मस्ताना अखलाक सुलतानी ने   नसीबा खोल दे मेरा , मदद कर गंजे शहीदा सहित कई कलाम पेश कर समाईन की दाद हासिल की। कपासन से आए कव्वाल असरार इकरार चिश्ती ने छाई है रहमत की घटाएं , छाए है अबे करम के साये , गंजे शहीदा दल्हा बना सहित कई कलाम पेश किये। कव्वाली के अंतिम दौर में रंग पढा गया। उसके बाद फातिहा मौलाना बाबुल हसैन व मौलाना वसीम रजवी द...

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 जनवरी तक भौतिक सत्यापन करवाना होगा

  जालोर। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वार्षिक सत्यापन से लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 जनवरी तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी , 2021 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वार्षिक सत्यापन से लंबित पेंशनर्स ई- मित्र के माध्यम से 31 जनवरी , 2021 तक वार्षिक सत्यापन करवा सकते है। पेंशनर्स फिंगरप्रिंट अथवा अन्य तकनीकी समस्या होने पर ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय की पेंशन शाखा में जाकर वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं। तक भौतिक सत्यापन करवाना होगा

दावल शाह दुल्हा रे.अ. का सालाना उर्स 29 जनवरी को

Image
    सांचौर। उपखण्ड मुख्यालय से मात्र 5 कि.मी. की दूरी पर स्थित गांव-अगार में हजरत दावलशाह दुल्हा रे.अ. का उर्स मुबारक 29 जनवरी को है जिसको लेकर दरगाह ईन्तजामिया कमेटी के सदर निसार खां दईया ने बताया के कोरोना काल को देखते हुए सरकारी एडवाइजर की पालना करते हुए उर्स मुबारक की तैयारी पूरी कर ली है। उर्स मुबारक की रस्म को अदा करते हुए कोई भीड़-भाड़ न हो आने वाले जायरीनों से गुजारिश की है मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जायरीनो से अपील की है वहीं बाद नमाजे असर दारूल उलुम फैजे सरवरी पीर की जाल के तुल्लबाओं द्वारा कुरआनख्वानी होगी , बाद नमाजे ईशा औलमाऐ किराम की ईमान अफरोज तकरीर होगी। संदल की रस्म अदा होगी आखीर फातेहा कल शरीफ होगी।

पाली में हो रही है अल्पसंख्यक समाज की अनदेखी

    पाली। जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज की हो रही अनदेखी को लेकर पाली समस्त मुस्लिम समाज के सदर व प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मुस्लिम समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। अपने पत्र में सदर हकीम भाई ने बताया कि पिछले तीस सालो से पाली जिले में काग्रेस द्वारा मुस्लिम समाज की अनदेखी की जा रही है। जब जब काग्रेस की सरकार बनी है तो मुस्लिम समाज ने अपना पूरा सहयोग दिया है। उसके बावजूद पाली में मुस्लिम समाज अनदेखी होती रही है ऐसे में मुस्लिम समाज की मांग है कि यूआईटी का चेयरमैन मुस्लिम समाज से बनाया जाए। वर्तमान में केवल पाली विधानसभा की बात की जाए तो यहां 30 हजार मुस्लिम मतदाता है , उसके बावजूद अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त मुस्लिम समाज की ओर से यह मांग की जा रही है कि यूआईटी चेयरमैन पद पर मुस्लिम समाज से ही किसी काबिल व्यक्ति को यूआईटी चेयरमैन बनाया जाए अन्यथा यह तय है कि मुस्लिम समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक अंग्रेजी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Image
  हनुमानगढ़ । जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल कोहला व कैनाल कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों की पढाई अंग्रेजी माध्यम से अच्छे से होने या नहीं होने को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल का संचालन कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होने को लेकर निरीक्षण करने समेत विभिन्न कक्षाओं  का भी विजिट किया। जिला कलक्टर ने स्कूल की आईसीटी लैब , ऑनलाइन क्लास स्माइल 2, मूवमेंट रजिस्टर , वॉशरूप समेत विभिन्न निरीक्षण किएजिला कलक्टर ने बताया कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो रही है। बच्चे और स्कूल का स्टॉफ अंग्रेजी में वार्तालाप कर पा रहे थे। वहां सभी व्यवस्थाएं भी अच्छी पाई गई। कोरोना गाइड लाइन की भी पालना की जा रही थी। बच्चों से मुखातिब होने पर बच्चों ने कहा कि  उन्हें अब फेस टू फेस पढ़ाई करना अच्छा लग रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि अभी स्कूल प्राथमिक स्टेज में हैं। लिहाजा जो भी कमियां स्कूल में पाई गई हैं उनमें जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के...

सांचौर नगरपालिका चुनाव में दोनों प्रमुख दलों ने झोंकी ताकत, कई वार्ड में कड़े मुकाबले

Image
भाजपा ने एक और कांग्रेस ने तीन मुस्लिम चेहरों को उतारा मैदान में जबकि एक निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहा है।  शहर के 35 वार्डों में 92 उम्मीदवार भाजपा ने 33 कांग्रेस ने जबकि 30 निर्दलीय चुनावी मैदान में डटे हुए है।  28 जनवरी को मतदान 31 को मतगणना कई दिग्गजों को दे रहे है निर्दलीय टक्कर  दोनों पार्टियों द्वारा 35 वार्ड में जनसंपर्क तेज प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदान की कर रहे है अपील   सांचौर। ज्यों-ज्यों नगरपालिका चुनाव की तारीख नशदीक आ रही है। वैसे वैसे शहर की चुनावी राजनीति उफन पर है। संपूर्ण वार्डों में वोटरों को लुभाने को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर रहे है। नगरपालिका चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रसार परवान पर है चुनाव को लेकर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों का चुनाव प्रसार जोर-शोर पर है। शहर के गली मोहल्लों से लेकर चौक- चौराहों तक चुनाव प्रसार की रौनक खुब दिखाई दे रही है। घर-घर गली-गली घूमकर प्रत्याशी अपने लिए समर्थन जुटा रहे है। नगरपालिका चुनाव की रौनक शहर में खुब दिखाई देने लगी है। प्रत्याशियों ने चुनाव प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है। शहर क...

मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कई एजेंडों पर लगाई मुहर

Image
  हनुमानगढ़। जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य , मानचित्र अनुमोदन व अन्य सुविधाओं के संपादन को लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लीजिसमें जिला चिकित्सालय से 10 किमी दूर संगरिया बाइपास पर 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण किए जाने का अनुमोदन टाउन प्लानर के द्वारा किया गया। वहीं बैठक में मेडिकल कॉलेज के पास विद्यालय की चार दिवारी एवं प्रवेश द्वार को तोडने बिजली के खंभों व तारों को स्थानांतरित करने. सिंचाई विभाग के खाले को स्थानांतरित करने , पानी की  सप्लाई हेतु भूमि को चिह्नित करने , नगर परिषद के द्वारा मेडिकल कॉलेज की भूमि के नजदीक नवीन सड़क का  निर्माण , जिला चिकित्सालय के पास चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ के पुराने आवास की जगह नए आवास निर्मित  लगाई मुहर करने समेत कई निर्णय लिए गए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने बिजली विभाग को खंभे हटाने व तारों को शिफ्ट करने को लेकर पैसा जमा करवा दिया है। साथ ही नगर परिषद को निर्माण व फायर एनओसी देने का निर्देश जिला कलक्टर ...

नरेगा कार्य सलावद पंचायत

Image
  सुकेत । ग्राम संचायत सलावद में नरेगा कार्य चल रहा है जहां न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है , न ही मास्क का प्रयोग हो रहा है। नरेगा कार्य में तलाई की खुदाई चल रही है। बड़ी बड़ी पाल बनाई जा रही है। इसमें मवेशियों को पानी मिल सकेगा।

सुकेत में हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया ।

  सुकेत। कस्बा सुकेत में मृतक सत्यनारायण गुर्जर की हत्या हुई थी उसमें दो अपराधी फरार चल रहे थे। झालावाड़ निवासी सतु उर्फ सत्यनारायण भील निवासी छोटी रायपुर को निरुध किया गया। जिसको बाल न्यायालय कोटा भेजा गया । बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

यातायात नियमों की जानकारी दी गई

Image
  सुकेत । कस्बा सुकेत में थाना अधिकारी नारायण सिंह हाडा ने सीएसी चिकित्सकों को संयुक्त रूप से दुर्घटना के उपचार की सम्पूर्ण जानकारी दी एवं यातायात नियमों की समझाईश की गई। मोटर साइकिल सवार को हेलमेट लगाना , मास्क का प्रयोग करना , गाड़ी के कागजात , लाइसेंस आदि ट्राफिक नियमों का पूर्णतया पालन करना चाहिए।

सुकेत में निजी चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

    सुकेत। कस्बा सुकेत में निजी चिकित्सक ने महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी सुहानी पत्नी इरशाद उम्र 21 ने डॉ. रोहित यादव उर्फ सन्नी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की। मैं इलाज करवाने गई थी तब डॉ. सन्नी ने मेरे साथ छेड़छाड़ की गई , मुझे बुखार व सिरदर्द हो रहा था । धारा 354 भादस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी थाना अधिकारी हाडा ने दी है।

पूरा काम पूरा दाम अभियान के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न

  झंझुनूं । राजस्थान सरकार के विशेष अभियान पूरा काम पूरा दाम को सफल बनाने के लिये शनिवार को पंचायत समिति झुंझनूं , अलसीसर , नवलगढ़ एवं उदयपुरवाटी के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओ का प्रशिक्षण जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण के निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता शुभकरण सिंह द्वारा पंचायत समिति सभागार झंझनूं मे दिया गया। जिसमे महानरेगा अन्र्तगत जिले मे होने वाले विभिन्न कार्य जैसे जोहड खुदाई , चारागाह विकास , खाई फेसिंग , अपना खेत अपना काम , ग्रेवल सडक आदि कि श्रमिक वाइज टास्क निकालना उसका माप करना , समुह माप , मैट , श्रमिकों को ट्रेनिंग देना आदि के बारे में बताया  गया। इसके बाद नरेगा अर्न्तगत पुरोहितो की ढाणी पंचायत के गिरजाना जोहड़ चन्दपुरा मे चल रहे चारागाह विकास कार्य पे फील्ड ट्रेनिंग दि गई जिसमे पंचायत समिति झुंझनूं के सहायक अभियंता प्रेमबिहारी माथुर , अमित चौधरी , उदयपुरवाटी के सुखवीर सिंह , नवलगढ़ के जनरेल सिंह , अलसीसर के राजेंद्र सिंह , कनिष्ठ अभियंता प्रेम , नरेश , नरेन्द्र , राममेहर , नेहा , नूतन , मुकेश , संजय , अनिल आदि उपस्थित रहे। ये अब ग्राम पंचाय...

मेड़तासिटी में हुए सामुहिक दुष्कर्म के खिलाफ शाह समाज के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

Image
बारां। राजस्थान के नागौर जिले के मेड़तासिटी में शाह समाज की एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ शाह अल्वी एसोसिएशन में आक्रोश नज़र आया। 22 जनवरी को शाह अल्वी एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शाह रशीद अल्वी व यूथ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल रीगल के नेतृत्व में आज बारां में शाह अल्वी एसोसिएशन के बैनर तले जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही  की जाए। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शाह रशीद अल्वी , प्रदेश यूथ अध्यक्ष इकबाल रीगल , शाह समाज बारां  सदर मोहम्मद शाहिद , डॉ. वसीम अहमद शाह , सिद्दीक बाबा , सलीम कादरी , लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।

राजकीय बालक बॉयस उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकेत के भवनों में घटिया निर्माण

Image
  सुकेत। कस्बा सुकेत में बॉयस स्कूल बाउण्ड्रीवाल के अन्दर दो कमरे एवं बमरादे का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य दो कमरा बरामदा का निर्माण समसा द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। यह जानकारी स्कूल स्टाफ के टीचरों द्वारा दी गई है। जिस निर्माण सामग्री घटिया किस्म की मापदण्ड के अनुसार नहीं है। ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री में क्रेशर मशीन की डस्ट (धूल) कालीचाट एवं गिट्टी सीमेंट द्वारा लेन्टर डाले जा रहे हैं और  सीमेंट की ईंटें भी घटिया किस्म की लगाई जा रही है। ईंटें मापदण्ड के अनुसार नहीं है। जानकारी देते हुए बताया कि चुनाई होने के बाद तराई भी नहीं की जा रही है जिससे दिवारों में मजबूती आए। एक ट्रॉली बजरी (बनास) की उपर प्लास्टर के लिए उपयोग की जाए ताकि पता चल सके। इस सिलसिले में डीपीसी संजय मीणा से बात हुई तो बताया कि मैं सिविल वर्क्स नहीं देखता हूं। डीईओ से बात करे।  स्कूल का कमरा अश्वनी मेहता ठेकेदार का कहना है कि हम जा अच्छा निर्माण करवा रहे हैं। मापदण्ड के हिसाब द्वारा से हो रहा है आप चाहे तो लेब में जाकर जांच की करवा लो। निर्माण कालीचाट एसडीएम देशलदान से इस संदर्भ...

प्रभारी मंत्री जूली एवं खान व गोपालन मंत्री भाया ने मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Image
  बारां। जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली एवं खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को नगर परिषद बारां द्वारा आयोजित समारोह में कॉलेज तिराहे से मेडिकल कॉलेज तक बनने वाली लगभग 1350 लाख रूपए की लागत के सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल , निर्मला सहरिया , समाजसेवी उर्मिला जैन भाया , नगर परिषद सभापति ज्योति पारस , उपसभापति नरेश गोयल मौजूद थे। खान व गोपालन मंत्री भाया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद बारां के नवगठित बोर्ड द्वारा जनता के विश्वास को पूर्ण करते हुए प्रथम फेज में कॉलेज तिराहे से मेलखेड़ी तिराहे तक 723.33 लाख की लागत से सी.सी सड़क , नाला एवं कलवर्ट निर्माण। द्वितीय फेज में मेलखेड़ी तिराहे से मेडिकल कॉलेज तक 594.71 लाख की लागत से फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है इससे बारां शहर के विकास को गति मिलेगी और मेडिकल कॉलेज बनने पर आमजन वहां सुगमता से पहुंच सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्य को गति देते हुए शीघ्र ही विवेकानंद पार्क के समीप स्थित गौशाला का सौंदर्यकरण किया जाएगा। श्रीराम स्टेडियम क...

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सीपीमाई ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
  बारां। रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एंकर व चीफ थी अर्नब गोस्वामी के खिलाफ थेसोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ करने इंडिया बारां इकाई ने अंजुमन हुई चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन कर कि उसका पुतला फूंका। लिए एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष व जवानों पार्षद अब्दुल अजीज ने बताया जिला कि अर्नब गोस्वामी की ने वाट्सअप चैट से कई खुलासे से हुए है। इनमें से मुख्य ये है कि षडयंत्र अर्नब को फरवरी 2019 इस पुलवामा में हुए आतंकवादी सच हमले की पहले से जानकारी थी। सचिव चैट से पता चलता है कि अर्नब पुलवामा में 40 जवानों की राष्ट्रहित शहादत के बाद अर्नब के चैनल  को जबरदस्त टीआरपी मिली थी। जिसका वो जश्न मना रहे थे। भाजपा के इशारे पर काम करने वाले इस पत्रकार की लीक हुई चैट से ये साबित हो रहा है कि चुनाव में फायदा लेने के लिए ही भाजपा ने देश के वीर जवानों की बलि चढ़वाई थी। जिला महासचिव शहादत अंसारी ने कहा कि एसडीपीआई ने शुरू विरोधसे ही पुलवामा हमले को एक षडयंत्र बताया है। ओर अर्नब की इस वाट्सअप चैट से ये बात सच साबित हो रही है। जिला सचिव जाकिर रंगरेज ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की चैट की जांच राष्ट्रहित में जरूरी है ओर ...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नव प्रसुताआ को वितरित किए बेबी किट

Image
  जिले भर के 141 स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेटियों को जन्म देने वाली 400 प्रसुताओं का किया सम्मान तीन दिवस तक मनाया महिला प्रशासन लाडो के कार्यक्रम   झंझुनूं। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल के जनाना वार्ड में बेटियों को जन्म देने वाली 16 नव प्रसुताओं को मिठाई , बधाई संदेश एवं बेबी किट का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर यू.डी. खान थे। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड , सीजेएम विजय सिंह महावत , महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला , चिकित्साकर्मी , एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि राजन चौधरी , ज्योति चौधरी , नीत न्यौला , संजीव महला , मनोज स्वामी सहित बडी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुये खान ने कहा कि बेटियां समाज की अमानत होती है। इनका लालन पालन हमें और अधिक बेहतर ढंग से करना है। हमें इन्हें अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देनी होगी। उन्होंन कहा कि समाज में बैलेंस बनाने के लिए लडकियों में वृद्धि करना अति आ...

गणतंत्र दिवस को एएमयू में दबाया जाएगा टाइम कैप्सूल

Image
  अलीगढ़। गणतंत्र दिवस के दिन AMU के 100 साल के शानदार सफर को संजोए एक दस्तावेज से युक्त इस ' टाइम कैप्सूल ' को विश्वविद्यालय परिसर में जमीन के अंदर रखा जाएगा। उत्तर पदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( AMU) के लिए इस साल का गणतंत्र दिवस बेहद खास और ऐतिहासिक होगा। इस दिन 100 साल के शानदार सफर को संजोए एक दस्तावेज से युक्त इस ' टाइम कैप्सूल ' को विश्वविद्यालय परिसर में जमीन के अंदर रखा जाएगा। AMU के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि जिस दस्तावेज को टाइम कैप्सूल (काल पात्र) में रखा जाएगा , उसे विद्वानों के एक समूह ने तैयार किया है। इस दस्तावेज में वर्ष 1920 में मुस्लिम  एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के अलीगढ मस्लिम विश्वविद्यालय में तब्दील होने के बाद के यादगार  सफर को इबारत की शक्ल दी गई है।उन्होंने बताया कि करीब डेढ टन वजन के इस स्टील निर्मित कैप्सूल  को विश्वविद्यालय परिसर के हृदय स्थल माने जाने वाले विक्टोरिया गेट के सामने 30 फीट की गहराई में रखा जाएगा। अबरार ने बताया कि एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे। वर्ष 1877 में सर सैयद अ...

'अल्लाह हर मामले में नरमी को पसंद करता है।

  अल्लाह तबारक व तआला ने इंसान को अशरफुल मखलूक बनाया है और उसे पूरी दुनिया के लोगों को भलाई का हुक्म देना और उन्हें बुराई से रोकना एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी अता की है। अल्लाह का इरशादे आली है कि तजुर्मा तुम बेहतर हो उन सब उम्मतों में जो लोगों में ज़ाहिर हुईं , भलाई का हुक्म देते हो और बुराई से मना करते हो और अल्लाह पर ईमान रखते हो , दीन की तब्लीग (प्रचार व प्रसार) और दावत एक अहम जिम्मेदारी है। अल्लाह इरशाद फरमाता है “ और तुम में एक गिरोह ऐसा होना चाहिए कि भलाई की तरफ बुलाए और अच्छी बात का हुक्म करें , चूंकि इस राह में दुश्वारी (मुश्किल) है ख़तरे हैं , मसले व मुश्किलें हैं , मुसीबतें हैं , सख्तियां हैं , इसलिए अल्लाह की बातें बताने और उसकी तब्लीग करने के लिए बड़े सब्र ज़ब्त की   जरूरत होती है। ' सूरह लुकमान में अल्लाह फ़रमाता है तर्जुमा-ऐ मेरे बेटे नमाज़ बरपा रख और अच्छी बात का हुक्म दे और बुरी बात से मना कर और जो मुसीबत तुझ पर पड़े उस पर सब्र कर , बेशक यह हिम्मत के काम है। इस जिम्मेदारी  को पूरा करने के लिए जहां बेशुमार इल्म बेहद सलाहियतें (योग्यताए) चाहिए तो दूसरी तरफ अच्...

नाजायज वसीयत की सजा

  अल्लाह के रसूल (सल्ल.) ने फ़रमाया : कोई व्यक्ति (मर्द या औरत) अल्लाह की फ़रमाँबरदारी में साठ साल बसर कर डालता है मगर जब मरने का समय आता है तो वसीयत करके वारिसों को उनके जायज़ हक़ से महरूम (वंचित) कर देता है , और इस प्रकार उसके लिए जहन्नम ज़रूरी हो जाती है। अबू हुरैरा (रजि.) जो इस हदीस के बयान करने वाले हैं , ने (कुरआन की) सूरा निसा की विरासत वाली आयत का आखिरी अंश पढ़ा जो हदीस के आशय की ताईद। करता है। आयत का अंश यह है : “ मिम्बअदे वसीयतिन् यूसा बिहार अब दैन... से ज़ालिकल फ़ौजुल अज़ीम '' तक। (हदीस : मुस्नद अहमद) । व्याख्या : नेक आदमी भी अपने सगे- सम्बंधियों से गुस्सा होकर ऐसी वसीयत कर जाता है जिसकी वजह से वारिस अपना उचित अधिकार पाने से महरूम (वंचित) रह जाते हैं जबकि अल्लाह की किताब और नबी की हिदायतों की रू से उन्हें हिस्सा मिलना । चाहिए। ऐसे मर्दो और औरतों के बारे में नबी (सल्ल.) ने कहा कि साठ साल तक इबादत और शरीअत की पाबंदी करने के बावजूद भी अंततः ये लोग नाजायज़ वसीयत करके खुद को जहन्नम का हक़दार बना लेते हैं। उपरोक्त हदीस में हज़रत अबू हुरैरा (रजि.) ने कुरआन की सूरा- 4 अन-निस...

रवान अब्दुल गफ्फार रवान को सीमांत गांधी कहा गया

Image
  गांधीजी के विचारों से प्रभावित अहिंसक विरोध के पक्षधर थे गांधीजी के खान अब्दुल गफ्फार खान भारत की आजादी में योगदान और बलिदान की वजह से सबसे ऊंचे स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं। उन्होंने अपना जीवन देश के लोगों के सुधार के लिए समर्पित किया और पठानों को अहिंसा व गांधीवादी मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। खान अब्दुल गफ्फार खान को बाचा खान एवं बादशाह खान के नाम से भी जाना जाता था। उन्हें भारतीय उपमहाद्वीप में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अहिंसा के प्रयोग के लिए जाना गया। एक समय उनका लक्ष्य संयुक्त , स्वतंत्र और धर्मनिरपेक्ष भारत था। उनके परदादा ओबेदुल्ला खान ने पठानी कबीलाईयों और भारतीय आजादी के लिए बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ी। आजादी की लड़ाई के लिए उन्हें मौत की सजा दी गई थी। बादशाह खान के दादा ने भी सारी जिंदगी अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 6 फरवरी 1890 को समृद्ध जमीदार पश्तून परिवार में पेशावर घाटी के उत्मजाई में हुआवालिद बैरम खान शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। अशिक्षित होते हुए भी इनके वालिद ने इन्हें मिशनरी स्कूल में पढ़ने भेजा। इसके आगे की ...

है खुद से प्यार तो कीजिए सौंदर्य निखार

Image
  ( 1) चंदन का पेस्ट आँबा हल्दी को एक साथ मिलाकर चेहरे की मालिश करें 15 मिनट सुखाकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें यह टिप्स साधारण त्वचा के लिए है।  ( 2) आधा चम्मच शहद 1 अंडे की जर्दी दो बूंद नींबू का रस एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें यह उपाय तैलीय त्वचा के लिए है।  ( 3) आधा चम्मच शहद एक चम्मच अंडे की सफेदी दो बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा ले सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें यह उपाय रूखी त्वचा वालों के लिए है।  (4) 1 चम्मच दूध 3 बुंद गिलेसरीन 6 बूंद गुलाब जल यह सब एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें यह उपाय सभी तरह की त्वचा वालों के लिए है। आरजू ब्यूटी पार्लर बारा। 9521369604

लाइब्रेरी असिस्टेंट व अन्य पदों पर निकली भर्ती

Image
    इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 232 वैकेंसी को भरा जाना है। जिसमें से 138 वैकेंसी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट , 84 वैकेंसी गृह विभाग और 10 वैकेंसी हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट से होगी। I नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर डिपार्टमेंट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड , जेकेएसएसबी ने जूनियर असिस्टेंट , लाइब्रेरी असिस्टेंट व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए किया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जनवरी , 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 232 वैकेंसी को भरा जाना है। जिसमें से 138 वैकेंसी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट , 84 वैकेंसी गृह विभाग और 10 वैकेंसी हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल   डिपार्टमेंट से होगी। कैंडीडेट्स के पास आखिरी तारीख तक या उसके पूर्व सक्षण प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। निवास प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट में ही होना चाहिए। कैंडीडेट्स को नेट बैंकिंग के जरिए 350 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क नेट बैंकिंग , क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए अदा किया जा सकता है।

आरपीएससी ने निकाली भर्तियां, 16 फरवरी तक आवेदन

Image
  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि रचनाकर के पद के लिए भर्तियां जारी कर दी हैं। विधि रचनाकर के पद के लिए आवेदन 18 जनवरी से शुरू हो चुके है । पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार ने इस बात की जानकारी https://rpsc.rajasthan.gov.in news पर नोटिफिकेशन जारी कर के दी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है। कुल पद- 5 जनरल - 4 ओबीसी - 1 महत्वपूर्ण तारीखें: आवेदन शुरू होने की तारीख - 18/01/2021 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 16/02/2021 वेतन परीक्षा शुल्क की आखिरी तारीख - 16/02/2021 परीक्षा की तारीख - जल्द ही बताया जाएगा एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख - जल्द ही बताया जाएगा. पात्रता/योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कानून में ग्रेजुएशन डिग्री (एलएलबी)। डिग्री के एक विषय के रूप में अंग्रेजी हिंदी। आवेदन शुल्क: जनरल / अन्य - 350/ ओबीसी / बीसी - 250/ फॉर्म में सुधार करने की तारीख - 300/ आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। आयु सीमा 01/01/2022 तक न्यूनतम आयु - 21 ...

छोटी सी दिखने वाली दालचीनी सेहत पर करती है ऐसा जादू

Image
  हर रसोई में पाई जाने वाली छोटी सी दालचीनी) न जाने कितने गुणों से भरपूर होती है। इसका पौधा जितना इसके छोटा है , इसके गुण उतने ही ज्यादा होते । दालचीनी की सूखी पत्तियां तथा छाल दालचीनी मसाले के रूप में खाने का स्वाद बढ़ाते इसे और लोगों को सेहमंद बनाएं रखते हैं। मिलाकर इसकी छाल थोड़ी मोटी , चिकनी तथा हल्के भूरे रंग की होती है। दालचीनी खून को साफ करता है , वजन घटाता और साथ ही कई बीमारयों को कोसों दूर भगाता है। दिन भर की थकान से होने दालचीनी वाले सिर दर्द से लेकर माइग्रेन के दर्द तक सभी बीमारियों का इलाज इसके धमनियों पास है। आइए जानते हैं दालचीनी के जिससे ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में। संभवना पेट की समस्या करे दूरः लोगों को लोगों अक्सर पेट से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं और पाचन तंत्र गड़बड़ाते ही शरीर में न जाने कितनी नई सुगंध बीमारियां होने लगती हैं। इसके लिए दालचीनी एक चम्मच शहद के साथ थोड़ा सा फायदेमंद दालचीनी पाउडर मिलाकर खाने से पेट तरह दर्द और एसिडिटी में आराम मिलता है। साथ ही भोजन भी आसानी से पच पाउडर जाता है। बनाकर वजन कम करने में मददगारः आज के समय में बढ़ता वजन ...