सी एस फाउंडेशन ऑल इंडिया रैंकिंग में कोटा की इल्मा को 18वां,इम को 19वां स्थान

 


सीएस फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया रेंकिंग में कोटा की इल्मा अंसारी ने 18वीं और इरम खान ने 19वीं रैंक हासिल की है

कोटा। शिक्षा के क्षेत्र में कोटा शहर लगातार अपना नाम रोशन कर रहा है। देश भर के 129 केंद्रों पर हुई सीएस फाउंडेशन परीक्षा में कोटा के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। मुस्लिम समाज की लड़कियां भी अब टॉप करने लगी है । इसी को साबित करते हुए आल इंडिया रेंकिंग में कोटा की इल्मा अंसारी ने 18वीं और इरम खान ने 19वीं रैंक हासिल की है।इस परीक्षा में कोटा के कुल 54 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा देश में अलग ही स्थान रखती है। बीते 26 और 27 दिसंबर को सीएस फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कोटा के दो स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। कोटा चैप्टर के अध्यक्ष सीएस पवन लालपुरिया ने बताया कि कोटा की इल्मा अंसारी ने आल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है। इल्मा अंसारी, फर्नीचर मार्केट व्यापार संघ, कोटा के पूर्व अध्यक्ष सिकंदर अंसारी की पोती हैं। इसके अलावा यहां की ही इरम खान ने 19वीं रैंक हासिल कर कोटा व पूरे मुस्लिम समाज का गौरव बढ़ाया है। कोटा की आकाशवाणी कॉलोनी निवासी इरम खान के पिता डॉ. जावेद खान एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत हैं। यह दोनों स्टूडेंट्स कोटा में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।

 

 

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है