दावल शाह दुल्हा रे.अ. का सालाना उर्स 29 जनवरी को
सांचौर। उपखण्ड मुख्यालय से मात्र 5 कि.मी. की दूरी पर स्थित गांव-अगार में हजरत दावलशाह दुल्हा रे.अ. का उर्स मुबारक 29 जनवरी को है जिसको लेकर दरगाह ईन्तजामिया कमेटी के सदर निसार खां दईया ने बताया के कोरोना काल को देखते हुए सरकारी एडवाइजर की पालना करते हुए उर्स मुबारक की तैयारी पूरी कर ली है। उर्स मुबारक की रस्म को अदा करते हुए कोई भीड़-भाड़ न हो आने वाले जायरीनों से गुजारिश की है मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जायरीनो से अपील की है वहीं बाद नमाजे असर दारूल उलुम फैजे सरवरी पीर की जाल के तुल्लबाओं द्वारा कुरआनख्वानी होगी, बाद नमाजे ईशा औलमाऐ किराम की ईमान अफरोज तकरीर होगी। संदल की रस्म अदा होगी आखीर फातेहा कल शरीफ होगी।