सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 जनवरी तक भौतिक सत्यापन करवाना होगा
जालोर। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वार्षिक सत्यापन से लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 जनवरी तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी, 2021 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वार्षिक सत्यापन से लंबित पेंशनर्स ई- मित्र के माध्यम से 31 जनवरी, 2021 तक वार्षिक सत्यापन करवा सकते है। पेंशनर्स फिंगरप्रिंट अथवा अन्य तकनीकी समस्या होने पर ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय की पेंशन शाखा में जाकर वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं। तक भौतिक सत्यापन करवाना होगा