प्रभारी मंत्री जूली एवं खान व गोपालन मंत्री भाया ने मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
बारां। जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली एवं खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को नगर परिषद बारां द्वारा आयोजित समारोह में कॉलेज तिराहे से मेडिकल कॉलेज तक बनने वाली लगभग 1350 लाख रूपए की लागत के सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, समाजसेवी उर्मिला जैन भाया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, उपसभापति नरेश गोयल मौजूद थे। खान व गोपालन मंत्री भाया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद बारां के नवगठित बोर्ड द्वारा जनता के विश्वास को पूर्ण करते हुए प्रथम फेज में कॉलेज तिराहे से मेलखेड़ी तिराहे तक 723.33 लाख की लागत से सी.सी सड़क, नाला एवं कलवर्ट निर्माण। द्वितीय फेज में मेलखेड़ी तिराहे से मेडिकल कॉलेज तक 594.71 लाख की लागत से फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है इससे बारां शहर के विकास को गति मिलेगी और मेडिकल कॉलेज बनने पर आमजन वहां सुगमता से पहुंच सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्य को गति देते हुए शीघ्र ही विवेकानंद पार्क के समीप स्थित गौशाला का सौंदर्यकरण किया जाएगा। श्रीराम स्टेडियम के सामने चौपाटी का विकास एवं डोल मेला क्षेत्र में विकास कार्यों के माध्यम से सौंदर्यकरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बारां में मेडिकल कॉलेज की घोषणा से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे और शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज एवं झालावाड़ रोड पर । आरओबी के कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसेवा के संकल्प के साथ बारां जिले में परवन वृहद परियोजना का कार्य जन-जन के हित में किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के काश्तकारों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार के कृषि कानून को किसान विरोधी व काला कानून बताते हुए किसान आंदोलन के दौरान 70 किसानों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उपस्थित नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन भी रखा। जिला प्रभारी मंत्री टीकराम जूली ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बारां द्वारा मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण को जो विकास कार्य करवाया जा रहा है उससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा काश्तकारों के हित में ऋा माफी की गई एवं किसान का हित सर्वोपरी रखकर कार्य किया जा रहा है।
केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पर हैं और केन्द्र सरकार द्वारा किसान हित के बजाय उद्योगपतियों के हित को पूर्ण किया जा रहा है जो उचित नहीं है। विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहेगी जिसके तहत मेडिकल कॉलेजझालावाड़ रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा सहरिया बहुल क्षेत्र बारां के सर्वांगीण विकास हेतु मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है जिससे जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। विधायक निर्मला सहरिया ने नगर परिषद बारां को मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण के विकास कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे आमजन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राजकीय अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तक सुगमता से आवागमन कर सकेंगे। इस मौके पर नगर परिषद सभापति ज्योति पारस एवं उपसभापति नरेश गोयल ने मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण के कार्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व समारोह में अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक कैलाश जैन, पूर्व सभापति कैलाश पारस, यश भाया, शरद शर्मा, समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।