अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सीपीमाई ने किया विरोध प्रदर्शन
बारां। रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एंकर व चीफ थी अर्नब गोस्वामी के खिलाफ थेसोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ करने इंडिया बारां इकाई ने अंजुमन हुई चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन कर कि उसका पुतला फूंका। लिए एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष व जवानों पार्षद अब्दुल अजीज ने बताया जिला कि अर्नब गोस्वामी की ने वाट्सअप चैट से कई खुलासे से हुए है। इनमें से मुख्य ये है कि षडयंत्र अर्नब को फरवरी 2019 इस पुलवामा में हुए आतंकवादी सच हमले की पहले से जानकारी थी। सचिव चैट से पता चलता है कि अर्नब पुलवामा में 40 जवानों की राष्ट्रहित शहादत के बाद अर्नब के चैनल को जबरदस्त टीआरपी मिली थी। जिसका वो जश्न मना रहे थे। भाजपा के इशारे पर काम करने वाले इस पत्रकार की लीक हुई चैट से ये साबित हो रहा है कि चुनाव में फायदा लेने के लिए ही भाजपा ने देश के वीर जवानों की बलि चढ़वाई थी। जिला महासचिव शहादत अंसारी ने कहा कि एसडीपीआई ने शुरू विरोधसे ही पुलवामा हमले को एक षडयंत्र बताया है। ओर अर्नब की इस वाट्सअप चैट से ये बात सच साबित हो रही है। जिला सचिव जाकिर रंगरेज ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की चैट की जांच राष्ट्रहित में जरूरी है ओर लोगो के बारे में जानकारी मिल सके कि कौन-कोन इस देशद्रोही कांड में शामिल था। एसडीपीआई के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग करी की एनआईए से अर्नब गोस्वामी व अन्य लोगो की जांच करवाई जाए और यू.ए.पी.ए. के तहत मुकदमा दर्ज कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। इस दौरान विरोध-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज, महासचिव शहादत अंसारी,सचिव जाकिर रंगरेज, पार्षद मोहम्मद असलम कालू, मोहम्मद कमर, अलीम मंसूरी,गुलशेर अहमद, शाहिद भाई, इफ्तिखार अहमद, शेर अली, रईस अहमद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।